Sunday, July 20, 2025
spot_img

लबालब पानी… लगातार बारिश से मंदाकिनी और बरदहा का जलस्तर बढ़ा, गुप्त गोदावरी गुफा बंद

चित्रकूट में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से मंदाकिनी और बरदहा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गुप्त गोदावरी गुफा में पानी भरने से उसे बंद कर दिया गया है, जबकि कई इलाकों का संपर्क मार्ग टूट गया है।

राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट

चित्रकूट, लगातार हो रही बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं जलभराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। बीते तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते मंदाकिनी और बरदहा नदी का जलस्तर खतरनाक ढंग से बढ़ने लगा है।

खास तौर पर गुप्त गोदावरी गुफा, जो चित्रकूट का एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, वहां की जलधारा इतनी तेज हो गई है कि पानी अब प्रवेश द्वार से बाहर बहने लगा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फिलहाल गुफा में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

इसी प्रकार, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी हो रही मूसलधार बारिश का असर चित्रकूट की तपोभूमि पर साफ देखने को मिल रहा है। आरोग्यधाम स्थित रपटा पुल पर पानी बहने लगा है, जिससे चित्रकूट-सतना मार्ग पर स्थित रावतपुरा सरकार आश्रम और अन्य संस्थानों तक आवागमन प्रभावित हुआ है।

Read  7 मई को युद्ध का अभ्यास: डर नहीं, तैयारी है ज़रूरी

इसके अतिरिक्त, पयश्वनी नदी के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी ने संतोषी अखाड़ा के पीछे बसे करीब 50 घरों को मुख्य संपर्क से काट दिया है। अस्थायी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर, चमरौहां गांव के पास बरदहा नदी पर बने रपटा पर भी पानी बहने लगा है, जिससे ग्रामीणों का तहसील और ब्लॉक से संपर्क टूट गया है। हालाँकि यह एक बरसाती नदी है और आमतौर पर कुछ घंटों में जलस्तर घट जाता है, लेकिन फिलहाल आवाजाही बाधित है।

लगातार बारिश ने एक ओर जहां वातावरण को शीतल किया है, वहीं दूसरी ओर सड़कों, संपर्क मार्गों और धार्मिक स्थलों पर जलभराव ने चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...