Sunday, July 20, 2025
spot_img

गुप्ता समाज में नए नेतृत्व का उदय: हरिश्चंद्र अध्यक्ष, हिमांशु दोबारा सचिव

सीपत में हुई गुप्ता समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। हरिश्चंद्र गुप्ता अध्यक्ष चुने गए, वहीं हिमांशु गुप्ता को दूसरी बार सचिव पद की जिम्मेदारी मिली। पढ़ें पूरी खबर।

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सीपत। श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज सीपत की बैठक मंगलवार को शिवदयाल सभाभवन में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना था, जिसे सर्वसम्मति से पूरा किया गया।

हरिश्चंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष

सबसे पहले, समाज के वरिष्ठों और सदस्यों की सहमति से हरिश्चंद्र गुप्ता को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “समाज ने जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। संगठित समाज ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है और मैं इसी लक्ष्य के लिए कार्य करूंगा।”

हिमांशु गुप्ता को दोबारा मिला सचिव पद

इसके अलावा, समाज की गतिविधियों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले हिमांशु गुप्ता को दूसरी बार सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।”

Read  हिंदू साम्राज्य दिवस पर सीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य आयोजन

अन्य पदाधिकारी भी घोषित

नवगठित कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई:

  • उपाध्यक्ष: गिरिराज गुप्ता
  • कोषाध्यक्ष: रामगोपाल गुप्ता
  • सहसचिव: आशुतोष गुप्ता
  • कार्यकारिणी सदस्य: महेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता
  • संरक्षक: गोपीचंद गुप्ता, बांके बिहारी गुप्ता

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि वे समाज हित में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

वित्तीय विवरण और भविष्य की योजनाएं

बैठक में समाज की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, सप्तगढ़ से प्राप्त पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया और युवा संगठन के गठन पर भी आम सहमति बनी।

भारी संख्या में समाज की उपस्थिति

इस बैठक में सप्तगढ़ मनोनीत मंत्री कमल गुप्ता, नरेश गुप्ता, प्रीतम गुप्ता समेत युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

गुप्ता समाज सीपत की यह बैठक संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। नई कार्यकारिणी के गठन से समाज में नई ऊर्जा और सशक्त नेतृत्व का संचार हुआ है।

Read  स्कूल नहीं जाएगा तो भविष्य अधूरा रह जाएगा: चंद्र प्रकाश सूर्या का दो टूक संदेश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...