Sunday, July 20, 2025
spot_img

खौफ का खात्मा: बसवराजू की खूनी विरासत, जंगल से माओवादी जनरल बनने तक की कहानी

छत्तीसगढ़ के जंगलों में दशकों तक खौफ का पर्याय बना बसवराजू आखिरकार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट और बोटेर एनकाउंटर में मारा गया। जानिए उसकी पूरी कहानी – कबड्डी खिलाड़ी से माओवादी महासचिव तक का सफर और उसका खौफनाक अंजाम।

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

खौफ का खात्मा: बसवराजू की कहानी, जंगल से जनरल तक

18 मई: बोटेर में मौत की घेराबंदी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों  दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर और नारायणपुर – में सुरक्षा बलों ने 18 मई को बोटेर इलाके में एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इसमें डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, STF और CRPF शामिल थे।

21 मई की सुबह: फायरिंग और अंत की शुरुआत

तीन दिन की घेराबंदी के बाद 21 मई की भोर में ऑपरेशन का आखिरी चरण शुरू हुआ। जबरदस्त गोलीबारी के बीच एक-एक कर नक्सली ढेर होते गए। कुछ ही देर में खबर आई – बसवराजू मारा गया।

नंबाला केशव राव: एक खिलाड़ी से कुख्यात गुरिल्ला कमांडर तक

खेल के मैदान से विचारधारा की ओर

Read  यहाँ बुढापा आती नही और जवानी जाती नहीं है, सौंदर्य भी नहीं झुकतीं : 90 की उम्र में भी मां बनती हैं औरतें

बसवराजू, जिसका असली नाम नंबाला केशव राव था, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले का निवासी था। नेशनल लेवल के कबड्डी और वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके बसवराजू ने वारंगल के रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (अब NIT) से B.Tech किया।

कॉलेज के दिनों में ही वह वामपंथी राजनीति की ओर आकर्षित हुआ और CPI (ML) पीपुल्स वॉर ग्रुप में शामिल हो गया।

1980: पहली झड़प और पुलिस गिरफ्तारी

1980 में RSU और ABVP के बीच झड़प में शामिल बसवराजू पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया, लेकिन फिर कभी पकड़ा नहीं गया।

माओवादी ट्रेनिंग और लिट्टे से संबंध

बस्तर में पहली तैनाती (1987)

1987 में उसे बस्तर के जंगलों में भेजा गया, जहां उसे लिट्टे (LTTE) के विशेषज्ञों ने IED लगाने, घात लगाकर हमला करने और गुरिल्ला रणनीति की ट्रेनिंग दी।

विस्फोटकों का मास्टरमाइंड

बसवराजू जल्द ही अपने संगठन में एक्सप्लोसिव और मिलिट्री टैक्टिक्स एक्सपर्ट बन गया।

पीपुल्स वॉर से CPI (माओवादी) तक का उदय

  • 1992: केंद्रीय कमिटी में एंट्री
  • 1992 में उसे पीपुल्स वॉर की केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया। उसका कद लगातार बढ़ता गया।
  • 2004: माओवादियों का विलय और CMC का गठन
  • CPI (माओवादी) के गठन के साथ ही बसवराजू को Central Military Commission (CMC) का प्रमुख बना दिया गया – माओवादियों का सैन्य दिमाग।

बसवराजू का खौफ: बड़े हमले और बढ़ता इनाम

प्रमुख हमलों की लिस्ट

  • 2010: दंतेवाड़ा हमला – 76 CRPF जवान शहीद
  • 2013: झीरम घाटी हमला – 27 नेता व कार्यकर्ता मारे गए
  • 2018: तेलुगु देशम पार्टी नेताओं की हत्या
  • 2019: गढ़चिरौली ब्लास्ट – 15 पुलिसकर्मी शहीद
  • 2021-2022: सुकमा-बीजापुर हमला – 22 सुरक्षाकर्मी शहीद
  • 2023-2025: कई IED हमले, जिसमें दर्जनों जवान मारे गए
Read  रैपुरा रेंज में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन जोरों पर, प्रशासन बना मूकदर्शक

CMC से महासचिव तक

2017 में गणपति को किनारे कर पार्टी की कमान बसवराजू को सौंपी गई। 2018 में वह CPI (माओवादी) का महासचिव बन गया। उसके चारों ओर बना 150 नक्सलियों का सुरक्षा घेरा और उस पर घोषित इनाम 1.5 करोड़ रुपये – उसकी हैसियत को दर्शाते थे।

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: अंत की पटकथा

करेगुट्टा हिल्स में सुरक्षाबलों की एंट्री

अप्रैल 2025 में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट शुरू किया। करेगुट्टा हिल्स को चारों ओर से घेरा गया। 21 दिन तक चली मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए।

बसवराजू की अंतिम भागदौड़

इस ऑपरेशन के दौरान बसवराजू वहां से भाग निकला और बोटेर के जंगलों में छिप गया। लेकिन सुरक्षा बलों को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर 21 मई को उसे ढेर कर दिया गया।

एक युग का अंत

बसवराजू की मौत माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका है। उसका अंत न केवल एक आतंक की कहानी का पटाक्षेप है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संगठित और निर्णायक सुरक्षा रणनीति से आंतरिक सुरक्षा को स्थायित्व दिया जा सकता है।

Read  ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव ‘ये दुश्मन की चाल...’ हमलों के बीच रात 11:30 बजे अखिलेश यादव का ट्वीट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...