एनटीपीसी सीपत के सीएसआर कार्यों से परियोजना प्रभावित गांवों को विकास की नई रफ्तार


हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि औद्योगिक संस्थान यदि सामाजिक सरोकार के साथ आगे बढ़ें, तो विकास का दायरा केवल उत्पादन तक सीमित नहीं रहता। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित भव्य समारोह में लगभग 6.25 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे सीएसआर कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य

एनटीपीसी सीपत परियोजना से प्रभावित गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास लंबे समय से एक महत्वपूर्ण आवश्यकता रही है। सीएसआर के अंतर्गत इन गांवों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, जल संरक्षण और सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है, ताकि परियोजना से प्रभावित परिवारों को प्रत्यक्ष सामाजिक लाभ मिल सके।

इसे भी पढें  लखनऊ में सरकारी ज़मीनों की खुली लूट :भूमाफिया–खनन माफिया गठजोड़, प्रशासनिक संरक्षण और न्याय से वंचित ग्रामीण

4.53 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन, 1.72 करोड़ का भूमिपूजन

इस अवसर पर 4.53 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके कुल 12 विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। साथ ही 1.72 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले चार नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। ये कार्य कर्रा, सीपत, गतौरा, रलिया, जांजी, देवरी, कौड़िया, रांक एवं दर्राभाटा ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित किए गए हैं।

विकास कार्यों का स्वरूप

सीएसआर योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का निर्माण, तालाबों का पुनरुद्धारीकरण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, सामुदायिक भवनों का निर्माण तथा अन्य सामाजिक अधोसंरचना से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से न केवल ग्रामीण जीवन सुगम होगा, बल्कि दीर्घकालीन सामाजिक सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

मुख्य अतिथि का संदेश

मुख्य अतिथि तोखन साहू, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय) एवं सांसद, बिलासपुर ने कहा कि एनटीपीसी सीपत छत्तीसगढ़ से देश के अनेक राज्यों को बिजली उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन 800 मेगावाट की परियोजना पूर्ण होने के बाद राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा में इसकी भूमिका और अधिक सशक्त होगी।

इसे भी पढें  7वां सुवा नाच महोत्सव तोरवा बिलासपुर में अद्भुत छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति का भव्य संगम

उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक विकास तभी सार्थक है, जब उसके साथ सामाजिक विकास भी जुड़े। सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, अधोसंरचना और ग्रामीण सुविधाओं का विस्तार छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम है।

जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

विशिष्ट अतिथि दिलीप लहरिया, विधायक मस्तूरी ने एनटीपीसी सीपत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही देश का विकास है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि सीएसआर कार्य ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

एनटीपीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता

पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी एवं जनपद अध्यक्ष सरस्वती देवी ने कौशल विकास और सामाजिक उत्थान पर बल दिया। वहीं परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि एनटीपीसी सामाजिक सरोकारों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

जनसहभागिता से सफल आयोजन

कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के वरिष्ठ अधिकारी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सामूहिक सहभागिता ने इस आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाया।

इसे भी पढें  दामाद ने कर रखा था नाक में दम —रोज़ की हरकतों से तंग सास ने रच दिया ऐसा कांड कि लोग रह गए भौंचक्के

महत्वपूर्ण सवाल-जवाब

एनटीपीसी सीपत के सीएसआर कार्यों का उद्देश्य क्या है?

परियोजना प्रभावित गांवों में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, जल संरक्षण और सामाजिक विकास को सशक्त बनाना।

कुल कितनी राशि के कार्य शामिल हैं?

कुल 6.25 करोड़ रुपये, जिसमें 4.53 करोड़ के पूर्ण कार्य और 1.72 करोड़ के प्रस्तावित कार्य शामिल हैं।

ग्रामीणों को क्या प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा?

बेहतर सड़कें, जल संसाधन, शैक्षणिक सुविधाएं और जीवन स्तर में सुधार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top