Sunday, July 20, 2025
spot_img

महराजगंज में शौचालय की टंकी से निकले 70 सांप, गांव में मचा हड़कंप








चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

महराजगंज, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। सोनौली क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक ग्रामीण के घर के शौचालय की टंकी के नीचे 70 सांपों का झुंड पाया गया, जिसमें कोबरा, धामिन और पनिहा जैसे खतरनाक प्रजातियों के सांप शामिल थे।

यह भी पढें- लूट की झूठी कहानी से बैंक लोन चुकाना चाहता था ऑटो चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैसे हुआ खुलासा?

जब मकान मालिक अपने शौचालय की नियमित सफाई कर रहा था, तभी उसने टंकी के नीचे कुछ हलचल देखी। झांकते ही उसकी नजर एक साथ कई सांपों पर पड़ी, जिसके बाद वह डर के मारे चिल्ला पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते पूरा गांव जमा हो गया।

यह भी पढें- 10 हजार में डॉक्टर, 2 हजार में पहचान! इमरान के फर्जीवाड़े का पूरा काला सच

Read  15 वर्षों से अधूरा पड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर उठते सवाल

वन विभाग की तत्परता

जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शौचालय के बेसमेंट में भरे पानी में कई सांप तैर रहे थे, जबकि कुछ दीवारों पर चिपके हुए थे। यह दृश्य इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई।

सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

डीएफओ निरंजन सर्वे के अनुसार, कुल 70 सांप पकड़े गए, जिनमें कोबरा जैसे विषैले सांप भी शामिल थे। सभी को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर पास के रोहन नाला जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

यह भी पढें- सरहद पर “शिक्षा” या “साजिश”? यूपी में 500 अवैध मदरसे और विदेशी फंडिंग का गोरखधंधा

नेपाल सीमा से सटा गांव और खतरे की आशंका

हरदी डॉली गांव नेपाल सीमा से सटा हुआ है और उसके आसपास घना जंगल है। अधिकारियों का कहना है कि जंगलों के पास स्थित होने के कारण इस तरह की घटनाएं कभी-कभार हो जाती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना अत्यंत दुर्लभ और चिंताजनक है।

Read  बांदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत: फांसी या हत्या? मायके पक्ष ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यह भी पढें- साक्षी महाराज ने उठाया धार्मिक ध्रुवीकरण का मुद्दा, विपक्ष ने बताया ज़हर घोलने वाला बयान

गांव में दहशत का माहौल

हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है, लेकिन डर अब भी कायम है। लोग अपने घरों की सफाई और जांच में जुट गए हैं ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...