Sunday, July 20, 2025
spot_img

पुलिस और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में खूब चले लात-घूंसे और ईंट-पत्थर, कई घायल

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवा गांव में सोमवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब राजस्व विभाग की टीम पैमाइश के लिए मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन की अगुवाई में पुलिस बल के साथ चल रही कार्रवाई के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद, बदल गया खूनी संघर्ष में

धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पत्थर गाड़ने की प्रक्रिया में थी, तभी दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में यह कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ओर से लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। न सिर्फ उन्होंने झगड़ा रोकने की सक्रिय कोशिश नहीं की, बल्कि वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Read  हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तिमय माहौल, मंदिरों में आकर्षक सजावट और भंडारे का आयोजन

बॉयलर विस्फोट से खतरे में सात जिंदगियों की सांसें, गोरखपुर हादसे ने खोली सुरक्षा की पोल!

एक युवक का फटा सिर, कई घायल

इस झड़प में एक पक्ष के रूपचंद का सिर फट गया और वह ज़मीन पर गिर पड़े। इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार, जेठा, प्रतीक, सुंदरम सिंह और इंद्रसेन सिंह को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोग भी शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

थाना क्षेत्र को लेकर उलझी रही पुलिस, आरोपित फरार

घटना के बाद सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरहिया और पिपराइच थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले यह तय करने में वक्त लग गया कि घटना किस थाने के अंतर्गत आती है। काफी देर तक चली चर्चा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का है। इसके बाद सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। लेकिन तब तक झगड़ा करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे।

Read  जिंदगी के सपने दुल्हन ले गई और बची हुई उम्मीदों को पुलिस ने किया चकनाचूर… मामला ऐसा कि सन्न रह जाएंगे आप

बिहार से 32.50 लाख की अफीम लेकर गोरखपुर पहुंची लेडी तस्कर, STF की प्लानिंग में ऐसे आई गिरफ्त में

जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन

नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन ने बताया कि कलावती देवी द्वारा किए गए आवेदन के आधार पर अमवा गांव में तुर्रा नाले के पास पैमाइश की जा रही थी। तभी यह विवाद उत्पन्न हुआ। वहीं, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...