सैनी समाज कल्याण परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री मदनलाल सैनी करमुका वाले की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों और आगामी आयोजनों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महान समाज सुधारक एवं नारी शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की जयंती इस वर्ष 2 और 3 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रमों के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी।
महिलाओं व बालिकाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी को सैनी छात्रावास परिसर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें चित्रकला, रंगोली, सामान्य ज्ञान, मेहंदी, चम्मच दौड़, वीडियो क्लिपिंग जैसी रचनात्मक और बौद्धिक प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। परिषद का मानना है कि ऐसे आयोजन समाज में महिलाओं की प्रतिभा और आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।
कार्यक्रम संयोजन और गांव स्तर पर तैयारी
3 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए श्री सुंदरलाल सैनी (अध्यापक) को संयोजक तथा गोपाल सैनी अध्यापक (इंद्रोली) एवं दयाचंद शास्त्री (इंद्रोली) को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं 2 जनवरी को कल्याण परिषद और फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जयंती के संदेश को पहुंचाने के लिए पांच-पांच सदस्यों की टोली के रूप में संपर्क अभियान चलाएंगे।
समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
बैठक में छगनलाल सैनी बाबूजी, विकास सैनी, सर्वेश सिंह एडवोकेट, गैंदी लाल सैनी, डॉक्टर राजू सैनी, सुरेश सैनी (फुले ब्रिगेड अध्यक्ष), वीर सिंह सैनी (उपाध्यक्ष), अशोक सरपंच (जिलाध्यक्ष), खुशीराम सैनी, महेंद्र सैनी बरोलिया सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को और मजबूत करना रहा।
❓ सवाल-जवाब
सावित्रीबाई फुले जयंती कब मनाई जाएगी?
यह जयंती 2 और 3 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रमों के रूप में मनाई जाएगी।
3 जनवरी को कौन-कौन सी प्रतियोगिताएं होंगी?
चित्रकला, रंगोली, सामान्य ज्ञान, मेहंदी, चम्मच दौड़ और वीडियो क्लिपिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
कार्यक्रम का आयोजन स्थल क्या है?
मुख्य कार्यक्रम सैनी छात्रावास परिसर में आयोजित किया जाएगा।






