जी एम एकेडमी में दीपावली की धूम: बच्चों ने बनाई रंगोली और दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जी एम एकेडमी के छात्र छात्राएं रंगोली प्रतियोगिता में अपनी रंगोली के साथ समूह में खड़े हैं






जी एम एकेडमी में दीपावली की धूम | Deoria News


ब्यूरो रिपोर्ट

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

सलेमपुर (देवरिया)। देवरिया जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर हर्षोल्लास के साथ विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता से सबका दिल जीत लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में दिखी सृजनात्मकता

कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जो दो चरणों में संपन्न हुई। पहली से चौथी कक्षा तक के नन्हें बच्चों ने पारंपरिक आकृतियों से विद्यालय को सजाया, वहीं पांचवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया की लत और विद्यालय के लोगो पर आधारित अद्भुत रंगोलियां बनाईं।

इसे भी पढें  पत्रकार पर दबंगई का कहर : अवैध निर्माण उजागर करने की सज़ा, फर्जी मुकदमा और जानलेवा धमकियाँ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने दीपों की थीम पर नृत्य, गीत और नाट्य मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवांग मिश्रा ने प्रकाश पर्व पर व्याख्या दी, अंशिका सिंह ने दीपावली मनाने के पारंपरिक तरीकों पर भाषण किया, और आदर्श मिश्र ने श्लोक प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय बना दिया। नन्हीं चैत्राली की तोतली आवाज में गीत प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।

प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को दीपावली के मूल स्वरूप से अवगत कराते हुए कहा कि “यह पर्व प्रकाश, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा और नारी सम्मान का संदेश देता है।” उन्होंने बच्चों से आतिशबाजी से दूर रहने और पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की।

विद्यालय परिवार को मिठाई और शुभकामनाएं

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र और निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने फोन पर ही विद्यालय परिवार को दीपावली की बधाई दी तथा मिठाई भेंट की। वहीं प्रधानाचार्य और प्रबंधक डॉ. अभिषेक मिश्र व अवनीश मिश्र ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान देकर शुभकामनाएं दीं। पूरे विद्यालय परिसर में प्रसन्नता और उत्साह का माहौल व्याप्त रहा।

इसे भी पढें  जब माँ की ममता हारी मासूम की जान गई
जी एम एकेडमी में दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
दीपावली पर जी एम एकेडमी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता के दृश्य

पर्यावरण और सामाजिक संदेश

जी एम एकेडमी द्वारा आयोजित इस दीपोत्सव ने यह संदेश दिया कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, आत्म-शुद्धि और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। बच्चों की प्रतिभा और उनके सकारात्मक संदेशों ने सभी उपस्थित जनों के हृदयों में अमिट छाप छोड़ी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top