Sunday, July 20, 2025
spot_img

फॉरेन जॉब का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी – गैंग पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई। सोशल मीडिया से युवाओं को फंसाकर नकली वीजा देकर ऐंठते थे लाखों रुपये।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर। विदेश भेजने का लालच देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर झंगहा थाना पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरोह का मास्टरमाइंड देवरिया जिले के तिघरा, खैरवा गांव का रहने वाला विजेंद्र सिंह है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

कैसे फंसाते थे युवाओं को?

इस ठग गिरोह ने गोरखपुर के मोतीराम अड्डा पर “RBS ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर” के नाम से एक ऑफिस खोल रखा था। यहीं से शुरू होता था धोखाधड़ी का खेल। बेरोजगार युवाओं को जल्द विदेश भेजने और अमीर बनाने का सपना दिखाया जाता था। इसके बाद उन्हें नकली और अवैध वीजा थमाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते थे।

Read  दिनदहाड़े एनकाउंटर स्टाइल मर्डर: हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर को कार से घेरकर सरेआम गोली मारी, आठ नामजद

सोशल मीडिया बना सबसे बड़ा हथियार

गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आकर्षक पोस्टर और भारी-भरकम ऑफर्स के ज़रिए प्रचार करते थे। जैसे ही कोई युवक संपर्क करता, वह इनके जाल में फंस जाता। कई युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा गया, लेकिन वहां से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

ये हैं गिरोह के अन्य सदस्य

  • प्रदीप कुमार शर्मा – निवासी ब्रह्मपुर
  • अरसद खान उर्फ असद – निवासी कुशीनगर
  • सुनैना – निवासी चौरीचौरा

ये सभी इस संगठित गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल थे। पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी और संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया है।

अब क्या हो रहा है?

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आरोपितों की तलाश जारी है और उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन इनकी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...