Sunday, July 20, 2025
spot_img

14 वर्षीय छात्र संग भागी 22 वर्षीया शिक्षिका, लखनऊ स्टेशन पर ऐसे आई पकड़ में

गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में 22 वर्षीय शिक्षिका अपने ही स्कूल के 14 वर्षीय छात्र संग फरार हो गई। लखनऊ रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद किया गया। जानें पूरा मामला।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दरअसल, जिले के चिलुआताल क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका को अपने ही स्कूल के कक्षा 9 के 14 वर्षीय छात्र से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे यह आकर्षण गहरे रिश्ते में तब्दील हो गया और अंततः दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला कर लिया।

अचानक गायब हुए छात्र ने बढ़ाई परिजनों की चिंता

गत रविवार को छात्र के अचानक गायब होने के बाद उसके परिजनों ने चिलुआताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू की।

Read  वक्फ संशोधन बिल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह – "मैं खुद वक्फ का पीड़ित हूं"

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों लखनऊ की ओर रवाना हुए हैं। इसके बाद लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान दोनों की संदिग्ध गतिविधियों और उम्र के स्पष्ट अंतर के चलते पूछताछ की गई।

लखनऊ से हुई बरामदगी, शिक्षिका ने कबूला प्रेम-संबंध

पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों गोरखपुर से भागे थे। इसके बाद गोरखपुर पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में शिक्षिका ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से छात्र से प्रेम करती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। हालांकि, छात्र की नाबालिग उम्र के कारण मामला गंभीर हो गया है।

परिजनों की प्रतिक्रियाएं आईं सामने

शिक्षिका के परिजनों ने इस प्रेम-संबंध से स्पष्ट असहमति जताई और पहले तो थाने तक आने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और पुलिस जो उचित समझे, वह कार्रवाई करे।

Read  भड़की नफरत की आग: महिलाओं की चीख, मंदिरों की राख और प्रशासन की चुप्पी

वहीं छात्र के पिता ने मामले को तूल न देने की मंशा जताते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और कानूनी कार्रवाई न करने की सिफारिश की।

माफीनामे के साथ खत्म हुआ मामला, चर्चाओं का बाजार गर्म

बाद में शिक्षिका के परिजन थाने पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। इसके दो दिन बाद शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस को एक लिखित माफीनामा सौंपा।

फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय गलियों तक, इस प्रेम प्रसंग ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है।(प्रदर्शित चित्र सांकेतिक है और इसका वास्तविकता से कोई मेल नहीं है।) 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...