Sunday, July 20, 2025
spot_img

जलती जमीन, तड़पता उत्तर प्रदेश: लू के थपेड़े और मौत की बिजली ने मचाया कोहराम

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। जहां कई जिलों में तापमान 46℃ तक पहुंच गया, वहीं कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने राहत दी। कुशीनगर में आकाशीय बिजली से महिला की मौत।

नौशाद अली की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, तो दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है। खास बात यह रही कि बांदा शुक्रवार को पूरे देश में सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

भीषण गर्मी से तपे कई जिले

मौसम विभाग ने आगरा, प्रयागराज, झांसी सहित करीब 31 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर शुक्रवार को साफ दिखा। प्रयागराज में तापमान 45.4℃, कानपुर में 45.2℃, झांसी और वाराणसी में 45℃, और आगरा में 44.5℃ दर्ज किया गया। इसके अलावा हमीरपुर में 45℃, उरई में 43.1℃, फुरसतगंज में 44.4℃ और सुल्तानपुर में 44℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Read  कोल बस्ती में विकास की सड़क नहीं... सिर्फ कीचड़, जलभराव और बेबसी

गर्मी की वजह से आमजन खासे परेशान नजर आए। दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और लोग बेहद आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले।

कुशीनगर में बारिश और ओलावृष्टि

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मौसम ने राहत दी। वहां बारिश के साथ ओले भी गिरे। हालांकि इस राहत के बीच एक दुखद घटना भी सामने आई। बारिश से बचने के लिए एक महिला आम के पेड़ के नीचे खड़ी हुई थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

गौतमबुद्ध नगर में शाम को बदला मौसम

गौतमबुद्ध नगर में पूरे दिन तेज धूप के बाद शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम करीब 5:12 बजे काले बादलों और धूल के गुबार के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।

राजधानी लखनऊ में भी गर्मी बनी रही

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.1℃ और न्यूनतम 26.8℃ रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कई जिलों में रात का तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

Read  तपती दोपहरों में छांव की तलाश : उत्तर भारत की सड़कों पर हीटवेव की मार, उत्तर प्रदेश का बांदा देश का सबसे गर्म जिला

इन जिलों में उष्ण रात्रि की चेतावनी

आईएमडी ने चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और बांदा में शुक्रवार रात ‘उष्ण रात्रि’ होने की संभावना जताई है। यानी इन जिलों में रात के समय भी गर्मी से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इस समय उत्तर प्रदेश में मौसम दो ध्रुवों पर खड़ा नजर आ रहा है। जहां कुछ जिलों में लू और भीषण गर्मी से हालात विकट हैं, वहीं बारिश और ओलावृष्टि वाले इलाकों में मौसम ने थोड़ी राहत दी है। आने वाले दिनों में मौसम की यह अनिश्चितता लोगों को सतर्क रहने का संदेश देती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...