Sunday, July 20, 2025
spot_img

आकाशीय बिजली का कहर: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 25 मौतें, एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जले

उत्तर प्रदेश में आंधी और आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 25 लोगों की मौत। प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और मुआवज़े के निर्देश दिए।

नौशाद अली की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम की मार ने एक बार फिर जनजीवन को झकझोर दिया है। बीते 24 घंटों में आंधी और आकाशीय बिजली की घटनाओं ने भयावह रूप ले लिया, जिससे प्रदेशभर में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सबसे हृदयविदारक घटना प्रयागराज जिले में सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार सदस्य जलकर मौत के घाट उतर गए।

प्रयागराज में मची तबाही, एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले

राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के बारा तहसील अंतर्गत सोनबरसा हल्लाबोल गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती (32) और दो बेटियां—राधा (3) और करिश्मा (2)—एक मड़ई में सो रहे थे।

Read  अजब कहानी: "5 शादियां, देवर से इश्क और अब पति की जान पर बन आई!"

इसी दौरान, तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली सीधे उनकी मड़ई पर गिरी, जिससे वह धू-धू कर जलने लगी। आग इतनी तेज थी कि परिवार के पास बचने का कोई मौका नहीं था। चारों की मौत मौके पर ही हो गई।

जौनपुर और गोरखपुर में भी कहर

उधर, जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में रविवार शाम तेज बारिश और बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की जान चली गई। वहीं, गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भरपही गांव में आम बीनने गए बच्चों पर बिजली गिर गई। हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे झुलस गए।

गोरखपुर की ही दूसरी घटना सरहरी के पास सियारामपुर गांव की है, जहां खेत जा रही माधुरी (32) पर बिजली गिरने से उसकी भी जान चली गई।

अन्य जिलों से भी दर्दनाक खबरें

राज्य के अन्य हिस्सों से भी बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुईं। कानपुर देहात, कुशीनगर, लखनऊ, हरदोई, झांसी, जालौन और संभल जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। इसके अलावा, बरेली, बिजनौर, ललितपुर और गोरखपुर में दो-दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Read  उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर: आंधी-बारिश ने ली 23 डॉक्टर, शिक्षक और पुलिसकर्मी जैसे जिम्मेदार जानें, 39 जिलों में अलर्ट जारी

सीएम योगी ने जताया दुख, दिए राहत के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित परिवारों को समय पर आर्थिक मुआवज़ा प्रदान किया जाए।

उत्तर प्रदेश में प्री-मॉनसून की शुरुआत तबाही लेकर आई है। एक ओर राहत की बारिश, तो दूसरी ओर जानलेवा बिजली गिरने की घटनाएं चिंता का विषय हैं। ऐसे में प्रशासन की सक्रियता और नागरिकों की सतर्कता ही इस आपदा से निपटने में सहायक हो सकती है।

[pdf_embed url=”https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/03/Pink-and-White-Bold-Clean-Fashion-Trendy-2024-Magazine_20250329_203839_0000.pdf”]

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...