Sunday, July 20, 2025
spot_img

भाजपा पार्षद का तांडव: बाबू को बोतल से मारा, चेयरमैन को चीरने की दी धमकी, वीडियो वायरल

कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका में बजट बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद अतुल तिवारी ने बाबू को बोतल मार दी और चेयरमैन को दी गंभीर धमकी। वायरल वीडियो ने बढ़ाई प्रशासनिक चिंता। जानिए पूरा मामला।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बैठक में खुला मोर्चा, बाबू पर फेंकी बोतल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने नगर निकाय की गरिमा और लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बिल्हौर नगर पालिका में बजट वर्ष 2025–26 को लेकर एक बैठक चल रही थी। लेकिन यह बैठक तब विवाद का रूप ले बैठी, जब बीजेपी समर्थित पार्षद अतुल तिवारी ने नगर पालिका में कार्यरत बाबू जितेंद्र सिंह पर जमकर गुस्सा निकाला।

यह भी पढें- “50 हजार दो, वरना भुगतो अंजाम”: जिला बदर गैंगस्टर अजय ठाकुर का कानपुर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

सदन के भीतर 3 मिनट 14 सेकंड का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें पार्षद अतुल तिवारी बाबू जितेंद्र सिंह पर यह कहते सुने जा सकते हैं कि—“तू पूरी नगर पालिका हाईजैक कर चुका है… अब यहीं मारूंगा।” इसके बाद उन्होंने मेज पर हाथ पटका और गुस्से में बोतल फेंक कर बाबू को मार दी। इस पर बाबू ने विरोध करते हुए कहा—“फालतू बात मत करना, यहां 24 लोग और बैठे हैं।”

Read  एक और छांगुर आया सामने… ‘कासिब पठान’ ने ‘शिव वर्मा’ बन दिया ऐसे कारनामों को अंजाम… 

यह भी पढें- मेमना किसका? कानपुर पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका कि सबकी हंसी छूट गई

चेयरमैन को दी जान से मारने की धमकी

मामला यहीं नहीं थमा। पार्षद ने नगर पालिका चेयरमैन इखलाख अहमद की ओर इशारा करते हुए कहा—“तुम दोनों को मारूंगा और चीर दूंगा।” इस बयान के बाद बैठक में हंगामा चरम पर पहुंच गया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख अन्य पार्षदों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। बावजूद इसके, नगर निकाय की साख पर गहरा सवाल खड़ा हो गया।

यह भी पढें- ई कानपुर है भइया, जहाँ लहंगा देखकर रुक जाती है बंदे भारत, खबर पढकर सिर पीट लेंगे

बजट पास, लेकिन विवाद जारी

इतना सब होने के बावजूद बैठक में कुल 19.19 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। चेयरमैन इखलाख अहमद ने कहा—“जो कुछ भी बैठक में हुआ, उसका वीडियो सामने है। हम इस पर सदन के सदस्यों से बात करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Read  और अब भारत… आकाश की ओर देखता नहीं, उसे छू चुका है…जब पृथ्वी ने एक ‘अवतारी’ को वापस पाया 

यह भी पढें- कानपुर: शादी से एक दिन पहले प्रेमी संग भागी युवती, पांच दिन बाद दोनों के मिले शव

पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं

सूचना पाकर ईओ अंजली मिश्रा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि “यदि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढें- बीजेपी नेता बब्बन सिंह की रंगरलियों का वीडियो वायरल, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

बजट के लेखाजोखा से भड़का पार्षद का गुस्सा

सूत्रों के अनुसार, हंगामे की जड़ में मार्ग प्रकाश, क्रय सामग्री, प्रकाशन और टेलीफोन खर्चों का लेखाजोखा मांगना था। जब बाबू जितेंद्र सिंह से इन खर्चों का विवरण मांगा गया, तब पार्षद उग्र हो गए और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।

यह भी पढें- नरेगा घोटाला—‘भूतों’ के नाम पर निकाली गई मजदूरी, ग्राम प्रधान से हो रही वसूली

Read  ITI और इंटर पास युवाओं को नौकरी का ऑफर – सिर्फ एक दिन का मौका

लोकतंत्र को शर्मसार करती राजनीति

इस पूरे घटनाक्रम ने नगर निकाय की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जहां एक ओर जनता को पारदर्शी प्रशासन की अपेक्षा है, वहीं इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र की बुनियादी मर्यादाओं को ठेस पहुंचाती हैं। अब देखना यह है कि इस वायरल वीडियो और गंभीर धमकियों के बाद प्रशासन और पार्टी नेतृत्व क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...
- Advertisement -spot_img
spot_img

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...