नगर का नाम ‘बृजनगर’ होने पर उमड़ा जनसैलाब, सर्व समाज ने किया ऐतिहासिक अभिनंदन

हिमांशु मोदी की रिपोर्ट
IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

बृजनगर (डीग)। नगर का नाम परिवर्तित कर ‘बृजनगर’ किए जाने के राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर स्थानीय कृष्ण वाटिका में सर्व समाज द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढ़म रहे, जिनका क्षेत्रवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने कहा कि ‘बृजनगर’ नाम केवल पहचान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और बृज परंपरा का गौरव है। उन्होंने इसे माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और जनभावनाओं के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इसी माटी से जुड़े हैं, इसलिए क्षेत्र के विकास की दिशा और जनअपेक्षाओं को गहराई से समझते हैं।

इसे भी पढें  <span style="color:#a61c00;"<पहाड़ी क़स्बा में परिवहन विभाग की बड़ी रेडउड़नदस्तों की चेकिंग में ₹83 हजार की वसूली, चालकों में मचा हड़कंप

मंत्री श्री बेढ़म ने वीआईपी संस्कृति से हटकर आमजन के बीच चौपाल लगाई और सरकार के विकास कार्यों का हिसाब साझा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार चुनाव के बाद भी जनता के बीच रहकर संवाद करती है। समारोह में मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और मंत्री को 51 मीटर का भव्य साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

स्थानीय बुजुर्गों और प्रबुद्धजनों ने मंत्री की सादगी और जमीनी जुड़ाव की सराहना की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बृजनगर नाम मिलने की खुशी में एक-दूसरे को बधाई दी।

पाठकों के सवाल – जवाब

नगर का नाम ‘बृजनगर’ क्यों रखा गया?

बृज क्षेत्र की सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान को सम्मान देने के उद्देश्य से नगर का नाम ‘बृजनगर’ रखा गया है।

इस निर्णय से स्थानीय लोगों को क्या लाभ होगा?

इससे पर्यटन, सांस्कृतिक पहचान और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी, साथ ही बृज परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

इसे भी पढें  डीग में खोजी गई ४,५०० वर्ष पुरानी सभ्यता : डीग भरतपुर राजस्थान की बड़ी खबर

समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे?

समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म रहे, जिनका सर्व समाज ने ऐतिहासिक अभिनंदन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top