आजमगढ़ के जलालुद्दीनपट्टी गांव में हरिओम सिंह स्वराज को समाजसेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए आल इंडिया ग्रामीण बैंक रिटायरीज फेडरेशन और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र स्थित जलालुद्दीनपट्टी गांव में एक प्रेरणादायक समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वराज सेना संघ के प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिओम सिंह स्वराज को समाजसेवा एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष कवि सुभाष चंद्र तिवारी ‘कुंदन’ और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ‘सरस’ द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
सम्मान का आयोजन और सौगातें
समारोह के दौरान हरिओम स्वराज को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया। इसके साथ ही, कवि सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने उन्हें अपनी दो काव्यकृतियाँ—“श्रीराम महिमा सागर” एवं “श्री परशुराम चालीसा” भेंट कीं। वहीं, संजय कुमार पांडेय सरस ने मोमेंटो और मेडल भेंट कर उनका सम्मान और बढ़ाया।
कर्मयोग और समाजसेवा की सराहना
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कवि तिवारी कुंदन ने हरिओम सिंह स्वराज को “निष्काम कर्मयोगी” की संज्ञा दी। वहीं, साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस ने भी उनके समर्पित समाजसेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
दोनों वक्ताओं ने कहा कि हरिओम सिंह स्वराज का समर्पण, सेवा भावना और सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
सम्मान से अभिभूत हरिओम सिंह स्वराज का वक्तव्य
स्वागत से अभिभूत हरिओम सिंह स्वराज ने दोनों संस्थाओं के प्रति गहन आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि भविष्य में जब भी ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक रिटायरीज फेडरेशन और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को उनकी आवश्यकता होगी, वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।