Sunday, July 20, 2025
spot_img

‘मैं आदि और अंत में भारतीय हूं’ – योगी ने बताया अंबेडकर की महानता का सार

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 घंटे 25 मिनट के भाषण में विकास, विरासत, और उद्यमिता को लेकर दिए विचार। कानपुर और कोलकाता के उदाहरण से चेताया, साथ ही 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय करने की बात कही।

लखनऊ, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 29वें स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेरक और मार्गदर्शक भाषण दिया, जो लगभग 1 घंटे 25 मिनट तक चला। इस अवसर पर उन्होंने अतीत की गलतियों से सीख लेकर भविष्य की दिशा तय करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हमारी मांगें पूरी हों…” के पीछे की कीमत

अपने संबोधन की शुरुआत में सीएम योगी ने एक तीव्र और विचारोत्तेजक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “हमारी मांगें पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो…” जैसे नारे सुनने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन इनका परिणाम कभी-कभी विनाशकारी होता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आज से लगभग 40 साल पहले, कानपुर देश के चार प्रमुख महानगरों में शामिल था। वहां का टेक्सटाइल उद्योग विश्व प्रसिद्ध था और लाखों लोगों की आजीविका का साधन भी।

हालांकि, जैसे-जैसे आंदोलनकारी नारे तेज हुए, एक-एक कर वहां की यूनिट्स बंद होती चली गईं। पूंजीपति निवेश हटाकर अन्य राज्यों में चले गए और मजदूरों को सब्जी बेचने तक के लिए मजबूर होना पड़ा। सीएम ने कोलकाता का उदाहरण भी दिया, जहां अब ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है।

Read  कनपुरिया ठसक में पीएम मोदी, “कंटाप”, “बकैती” और “भौकाल” में लिपटा भाषण – मोदी का कनपुरिया पंच

2047 तक विकसित भारत: एक साझा संकल्प

सीएम योगी ने युवाओं और विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के पास अगले 25 वर्षों का रोडमैप होना चाहिए। “अगर लक्ष्य ही स्पष्ट नहीं होगा, तो हम किस दिशा में चलेंगे?” उन्होंने जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना ही हमारा साझा संकल्प होना चाहिए।

“मैं आदि और अंत में भारतीय हूं”

योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्हें समझने के लिए बस एक वाक्य पर्याप्त है – “मैं आदि और अंत में भारतीय हूं।” उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने अभाव, भेदभाव और सामाजिक बेड़ियों के बीच से निकलकर उच्च शिक्षा प्राप्त की और भारत को एक न्यायसंगत संविधान प्रदान किया।

महाकुंभ में दिखा अंबेडकर का सपना

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि हमने वहां बाबा साहब के सपनों को धरातल पर उतारा है। अब महाकुंभ में भेदभाव और गंदगी की जगह स्वच्छता और समरसता का दृश्य दिखता है। उन्होंने विदेशी लेखकों पर भरोसा करने की मानसिकता पर भी सवाल उठाया और ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले जैसे भारतीय चिंतकों को महत्व देने की बात कही।

Read  UP में बिजली का करंट! जून से बिल में 4.27% की तगड़ी मार, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महिलाओं को सबसे पहले मताधिकार भारत में

सीएम ने गर्व से बताया कि दुनिया के कई देशों में महिलाओं को मताधिकार काफी देर से मिला, लेकिन भारत में यह अधिकार 1952 के पहले आम चुनाव में ही मिल गया। उन्होंने यह उपलब्धि बाबा साहब के संविधान निर्माण को समर्पित किया।

नारंगी वस्त्र पहने एक योगी एक बड़े सभागार में मंच पर भाषण दे रहे हैं, जिसमें दर्शक बैठे हुए हैं। अच्छी तरह से रोशनी से जगमगाता यह स्थल किसी भारतीय सभा की तरह दिखता है, जिसमें उपस्थित लोगों की कतारें लगी हुई हैं और बैठने के लिए अलग-अलग हिस्सों में सीढ़ियाँ बनी हुई हैं।.
नारंगी वस्त्र पहने सीएम योगी एक बड़े सभागार में मंच पर भाषण दे रहे हैं

ऋषि परंपरा और शिक्षा का महत्व

अंबेडकर के शैक्षणिक जीवन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बीएससी, लॉ और अर्थशास्त्र की उच्च शिक्षा हासिल की। वे भारत के पहले अर्थशास्त्री भी माने जाते हैं। शिक्षा ही सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी है – यह संदेश युवाओं को देना आवश्यक है।

कुंभ 2025 और यूपी की नई पहचान

सीएम योगी ने बताया कि 2017 में सरकार बनने के बाद केवल डेढ़ साल में पहला कुंभ आयोजित किया गया। उस समय दुनिया में कुंभ की पहचान गंदगी और अव्यवस्था से जुड़ी थी। लेकिन हमने उस धारणा को बदला। 2019 के अनुभव को 2025 के लिए आधार बनाकर काम किया जा रहा है।

युवाओं के लिए स्वरोजगार और GI टैग की उपलब्धियां

उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत 1 लाख युवाओं को हर साल 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। अभी तक 30,000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।

Read  प्रिंसिपल और टीचर में ढिशुम-ढिशुम: थप्पड़ मारा, चोटी पकड़कर पटका, मोबाइल तोड़े, लेडी डॉन की तरह लड़ने

साथ ही, उत्तर प्रदेश के 77 उत्पादों को GI टैग मिल चुका है, जो प्रदेश को वैश्विक पहचान दिला रहे हैं।

MSME और ODOP का बढ़ता प्रभाव

कोविड लॉकडाउन के समय लाखों कामगारों को MSME यूनिट्स में रोजगार देकर न सिर्फ उन्हें सुरक्षित रखा गया, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी गई। ODOP (One District One Product) योजना को लेकर सीएम ने कुलपति से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय में इससे जुड़े उत्पादों की शोकेसिंग कराई जाए।

कुलपति ने की सराहना

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. मित्तल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना ‘संत सिपाही’ से की और कहा कि वे आध्यात्म और अनुशासन, दोनों को एक साथ साधते हैं। कार्यक्रम में 10 एल्युमनाई और सफल उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया।

सीएम योगी का भाषण केवल एक राजनेता का उद्बोधन नहीं था, बल्कि यह एक दृष्टि थी – विकास, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता की। यह युवाओं, शिक्षकों और नीति-निर्माताओं के लिए एक मार्गदर्शन बनकर सामने आया। सचमुच, जब विरासत और विजन साथ चलें, तो कोई भी राष्ट्र विकास की ऊंचाइयों को छू सकता है।

➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...