
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे के बारा टोल प्लाजा पर एक वकील की टोलकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद दबंग टोलकर्मियों ने वकील रत्नेश शुक्ला को घेर लिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान टोल कर्मी लगातार “सॉरी बोल… सॉरी बोल, बदतमीजी किया तूने” कहते रहे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▶ हाईकोर्ट जा रहे वकील से हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार वकील रत्नेश शुक्ला अपने निजी वाहन से लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान बारा टोल प्लाजा गेट पर किसी बात को लेकर टोल कर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कार से उतरते ही टोलकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक टोल कर्मी वकील को जबरन ‘सॉरी’ बोलने के लिए मजबूर कर रहा है।
▶ ‘सॉरी’ कहलवाकर पिटाई से भड़के वकील
वकील को सरेआम अपमानित किए जाने और बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सामने आते ही अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में वकील हैदरगढ़ कोतवाली पहुंच गए और टोल कर्मियों की गुंडई के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित वकीलों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी।
▶ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तीन हिरासत में
हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी वकील रत्नेश शुक्ला के साथ मारपीट की घटना को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए तीन टोल कर्मियों—गोलू, रवि वर्मा और लवलेश मिश्रा—को हिरासत में लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
❓ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
घटना कहां की है?
यह घटना बाराबंकी जिले के लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे स्थित बारा टोल प्लाजा की है।
पीड़ित वकील कौन हैं?
पीड़ित वकील का नाम रत्नेश शुक्ला है, जो प्रतापगढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन टोल कर्मियों को हिरासत में लिया है।
