Sunday, July 20, 2025
spot_img

10वीं में दो बार फेल हुआ, बोला– अब कभी चेहरा नहीं देख पाओगे… फिर कर ली खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दसवीं में दो बार फेल होने पर 16 वर्षीय छात्र सोनू वर्मा ने आत्महत्या कर ली। जानिए कैसे उसने अपने परिजनों को पहले ही दिए थे आत्महत्या के संकेत।

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सातर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले किसान छत्रपाल वर्मा के 16 वर्षीय बेटे सोनू वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, सोनू दसवीं कक्षा में लगातार दो बार फेल हो गया था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था।

असफलता से था बेहद आहत

सोनू वर्मा, जो बबेरू क्षेत्र के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था, लगातार असफलता से टूट चुका था। वह अक्सर कहता था कि अब उसका कहीं एडमिशन नहीं हो पाएगा। परिजनों के अनुसार, उसने आत्महत्या से पहले घर की कीमती वस्तुओं की चाबी माता-पिता को सौंप दी थी। यही नहीं, दोस्तों से भी उसने कहा था, “अब तुम लोग मेरा चेहरा नहीं देख पाओगे।”

Read  "माँ का विश्वास... बेटे का छलावा?”: जब 14 वर्षीय बेटे ने मां के खाते से 12 लाख रुपये उड़ा दिए

दूसरे मकान में लगाई फांसी

घटना सोमवार की है। सोनू ने दोपहर का खाना खाने के बाद गांव से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक अन्य मकान की ओर रुख किया। देर शाम जब पिता छत्रपाल वर्मा ने बेटी मधु को यह देखने भेजा कि सोनू ने भैंसों को पानी पिलाया या नहीं, तो वहां पहुंचकर मधु स्तब्ध रह गई। सोनू फंदे से लटका हुआ था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच

कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार राजावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

छत्रपाल वर्मा की कुल पांच संतानें हैं और सोनू चौथे नंबर का था। परिवार की आजीविका मात्र दो बीघा जमीन पर निर्भर है। बताया जा रहा है कि सोनू पढ़ाई में पिछड़ने के कारण काफी समय से अवसाद में था और अपने भीतर गहराता डर उसे इस कदर तोड़ चुका था कि उसने जिंदगी से हार मान ली।

Read  “खोपड़ियों का सौदागर" राजा कलंदर, उम्रकैद की सलाखों के पीछे – 25 साल बाद दरिंदगी को मिला अंजाम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...