Sunday, July 20, 2025
spot_img

वर्दीधारी गुंडा बना चौकी का सिपाही, बोला—गुमटी नहीं हटाई तो ठोक दूंगा मुकदमा

हरदोई के संडीला क्षेत्र में गुमटी संचालक अमन गुप्ता ने पुलिसिया उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। कताई मिल चौकी पर तैनात सिपाही शुभम सोनकर और एक अन्य व्यक्ति द्वारा धमकी, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न किए जाने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई/संडीला। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद स्थित संडीला तहसील क्षेत्र के ग्राम मुरादनगर मजरा सोम के निवासी अमन गुप्ता ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। अमन ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को लिखित रूप में प्रार्थनापत्र भेजकर आरोप लगाया है कि वह एक साधारण गुमटी चलाता है, लेकिन पुलिसकर्मी की दबंगई और स्थानीय दबंगों की मिलीभगत के चलते उसे रोजाना मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

धमकी और गाली-गलौज का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित अमन गुप्ता ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी गुमटी सड़क किनारे स्थापित है, जिसे हटवाने की नीयत से कताई मिल चौकी पर तैनात सिपाही शुभम सोनकर तथा मुरार नगर के निवासी अमित गुप्ता लगातार उसे धमका रहे हैं। अमन का आरोप है कि ये दोनों उसे आए दिन गंदी-गंदी गालियां देते हैं और गुमटी न हटाने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी देते हैं।

Read  खंडहर में कैद खतरा: नैनी जेल के फांसी घर में शिफ्ट किया गया अतीक का बेटा

चौकी पर जबरन बुलावा और धमकी

अमन गुप्ता ने बताया कि उक्त सिपाही शुभम सोनकर की शह पर अमित गुप्ता उसे बार-बार चौकी बुलवाता है। वहां सिपाही उसे धमकी देता है कि अगर उसने गुमटी नहीं हटाई तो उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। अमन के मुताबिक, अब तक दो बार डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा चुकी है, मगर इसके बावजूद शुभम सोनकर और अमित गुप्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

मानसिक उत्पीड़न से परेशान पीड़ित

पीड़ित अमन गुप्ता ने बताया कि अब वह डर और मानसिक तनाव की स्थिति में जी रहा है। उसे हर समय यह भय बना रहता है कि कहीं पुलिस उसकी गैर मौजूदगी में उसके खिलाफ कोई फर्जी कार्रवाई न कर दे। उसने कहा कि वह सिर्फ अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करके रोजी-रोटी चला रहा है, लेकिन पुलिसिया उत्पीड़न ने उसका जीवन संकट में डाल दिया है।

Read  बरसात में गौ वंश की लाशें और प्रशासन की ख़ामोशी – कौन है इन मौतों का जिम्मेदार?

निष्पक्ष जांच की मांग

अमन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि आम जनता का पुलिस पर से भरोसा न उठे। साथ ही, उसने यह भी अनुरोध किया है कि उसे पुलिस के अनावश्यक दबाव और धमकी से मुक्त कराया जाए।

एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ‘जन सुनवाई’ और ‘जनहित में पुलिस’ की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत में कुछ पुलिसकर्मियों की दबंगई और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण आम नागरिकों को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अमन गुप्ता की शिकायत एक ऐसा ही मामला उजागर करती है, जो प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की गंभीर परीक्षा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...