🟠 अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें अकोला निवासी नीरज लवानियां और उनकी पत्नी सवार थे। हादसे के बाद से दोनों लापता हैं, जिससे बेटी और परिवार बेहद परेशान हैं।
ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के गुरुवार को टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से देशभर में हड़कंप मच गया है। इसी विमान में अकोला निवासी नीरज लवानियां और उनकी पत्नी भी सवार थे। हादसे के बाद से उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवार और रिश्तेदारों में गहरा तनाव बना हुआ है।
10 दिन की निजी यात्रा पर थे लंदन रवाना
जानकारी के अनुसार, नीरज लवानियां वड़ोदरा स्थित एसी नेल्सन (अब नेल्सन आइक्यू) कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत थे और वहीं की फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे अपनी पत्नी के साथ 10 दिन की निजी यात्रा पर लंदन जा रहे थे।
गुरुवार सुबह 9 बजे नीरज ने अपने बड़े भाई सतीश लवानियां को कॉल कर अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। दोपहर 1:38 बजे फ्लाइट टेकऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे परिजनों में गहरी बेचैनी फैल गई।
बेटी अर्पणा की आंखों में इंतजार, गांव में संवेदना की लहर
15 वर्षीय बेटी अर्पणा घर पर अपनी नानी के पास रह गई थी, लेकिन जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, वह कुछ रिश्तेदारों के साथ एयरपोर्ट पहुंच गई। एयर इंडिया द्वारा जारी यात्रियों की सूची में नीरज और उनकी पत्नी का नाम क्रमश: 38 और 39 नंबर सीट पर दर्ज है। इसके बावजूद देर शाम तक उनकी स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
[ays_poll id=’30’]
गांव में नीरज के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। परिजन और परिचित लगातार हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर तरफ से अनिश्चितता और आशंका का माहौल है।
सांसद राजकुमार चाहर ने लिया परिवार का हाल
घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर भी नीरज के घर पहुंचे और उनके बड़े भाई सतीश से घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।