Sunday, July 20, 2025
spot_img

कट्टा तानकर 50 हजार की रंगदारी: आजमगढ़ का भकोले बना सिरदर्द

आजमगढ़ के उकरौरा गांव में 50 हजार की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पर दर्ज हैं 50 से अधिक मुकदमे। न्यायालय के आदेश पर गांव में मुनादी कराई गई, आरोपी अब भी फरार।

आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरौरा में रंगदारी मांगने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 मार्च 2025 की रात लगभग 12 बजे, अभियुक्त सुजीत सिंह उर्फ भकोले, अपने भाई प्रदीप सिंह और अजीत सिंह के साथ ग्राम उकरौरा निवासी जगदीश प्रजापति के घर पहुंचा। तीनों ने मिलकर पीड़ित पर कट्टा तानते हुए 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।

इसके पश्चात, 27 मार्च को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 155/25, धारा 308(5), 352, 351(3), 333 BNS के तहत अभियुक्त trio के विरुद्ध कोतवाली थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Read  आश्रमों में गूंजती खामोशी, वो आंखें जो अब भी राह तकती हैं: वृद्धाश्रमों में बेसहारा बुजुर्गों की खौफनाक सच्चाई

गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई

29 मार्च को नामजद अभियुक्त अजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी सुजीत सिंह उर्फ भकोले और प्रदीप सिंह लगातार पुलिस की दबिश के बावजूद फरार चल रहे थे।

आखिरकार, 11 अप्रैल 2025 को सीजीएम आजमगढ़ ने इन दोनों फरार अभियुक्तों के खिलाफ 84 B.N.S.S. के तहत वारंट जारी किया। इस आदेश के अनुपालन में, 12 अप्रैल को उपनिरीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे, उपनिरीक्षक प्रदीप बाजपेई तथा पुलिस टीम ने पूरे गांव में डुग्गी मुनादी कराई और अभियुक्तों के घर व सार्वजनिक स्थानों पर न्यायालय का आदेश चस्पा किया।

अपराधी का इतिहास

महत्वपूर्ण बात यह है कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

पुलिस अब सुजीत सिंह व प्रदीप सिंह की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उनके बारे में कोई सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।

Read  आजमगढ़: भीषण आग में फसल और मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...