Sunday, July 20, 2025
spot_img

गौशालाएं वीरान, गौवंश लाचार… सड़क पर पसरा दुःख का मंजर, जिम्मेदार आखिर कौन?

चित्रकूट में गौशालाएं वीरान, गौवंश सड़कों पर बेसहारा—दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन की अनदेखी से बेजुबान पशु मौत के मुंह में जा रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. बारिश के इस भीषण मौसम में जब हर कोई किसी सुरक्षित आश्रय की तलाश में होता है, तब जिला चित्रकूट में गौवंश खुले आसमान के नीचे, सड़कों पर, जीवन और मृत्यु के बीच जूझते नज़र आते हैं। सरकार की तरफ़ से गौशालाओं के निर्माण और गौवंश के भरण-पोषण के लिए करोड़ों रुपये की व्यवस्था की जाती है, फिर भी ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह और शर्मनाक है।

▶️ गौशालाएं वीरान, सड़कें बनीं शरणस्थली

साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिले की तमाम गौशालाएं या तो पूरी तरह वीरान पड़ी हैं या फिर वहां की व्यवस्था इतनी बदहाल है कि खुद जानवर भी वहां जाने से कतरा रहे हैं। मजबूरन ये बेजुबान गौवंश जिले की सड़कों, मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों और गली-कूचों में बसेरा डालने को मजबूर हैं। परिणामस्वरूप, हर दिन न सिर्फ़ ये जानवर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, बल्कि राहगीर और वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं।

Read  ग्राम रोजगार सेवक रामप्रसाद यादव कैसे बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक? जांच की उठ रही मांग

⚠️ रोज़ की दुर्घटनाएं, मगर कोई सबक़ नहीं

हर दिन इन सड़कों से हजारों वाहन गुज़रते हैं। जब इन बेजुबान पशुओं का सामना तेज रफ्तार वाहनों से होता है, तब या तो ये घायल होकर तड़पते रह जाते हैं, या फिर मौके पर ही मौत की गोद में समा जाते हैं। कई मामलों में वाहन चालक भी चोटिल हुए हैं, लेकिन फिर भी न प्रशासन जागा, न कोई ठोस योजना बनी।

बरसात का मौसम, बेघर गौवंश

फिलहाल जिले में लगातार वर्षा का सिलसिला जारी है। खेतों में कीचड़, सड़कों पर पानी, और गौशालाओं में ताले—ऐसे में गौवंश के पास कोई ठिकाना नहीं है। ये गाय-बैल, जो कभी धार्मिक आस्था का केंद्र रहे हैं, आज तिरस्कृत और लाचार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

💰 आखिर कहां जा रही सरकार की धनराशि?

यह सवाल अब आम नागरिकों के मन में उठने लगा है कि जो सरकारी धन गौवंश के भरण-पोषण और सुरक्षा के लिए स्वीकृत होता है, वह कहां और कैसे उपयोग हो रहा है? क्या वह फाइलों और ठेकेदारों के बीच ही सिमटकर रह गया है? यदि नहीं, तो फिर इन गायों की ऐसी दशा क्यों?

Read  शराब पार्टी बना मौत का जश्न: हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, पांच गिरफ्तार, एक फरार

📢 जनहित की मांग: व्यवस्था में तत्काल सुधार हो

अब वक्त आ गया है कि जिला प्रशासन इस संवेदनशील और मानवता से जुड़े विषय पर गंभीर रुख अपनाए। गौशालाओं को पुनः सक्रिय किया जाए, वहां पानी, चारा और छत जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही यह भी आवश्यक है कि सड़क पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों में भेजा जाए।

यदि अभी कार्रवाई नहीं की गई, तो यह न केवल प्रशासन की असफलता मानी जाएगी, बल्कि यह पशु-अधिकारों के खुले उल्लंघन का भी मामला बनेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...