Sunday, July 20, 2025
spot_img

“सभासद” की पत्नी के बाद एक-एक कर सबकी पत्नियां मायके क्यों चली गईं? वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

जौनपुर के ककोर गहना मोहल्ले में बिजली की किल्लत से नाराज महिलाएं मायके चली गईं। ट्रांसफार्मर बार-बार जलने से परेशान जनता अब अधिकारियों और नेताओं से जवाब मांग रही है।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

जौनपुर, उत्तर प्रदेश। शहर में बिजली संकट ने अब घरेलू रिश्तों पर असर डालना शुरू कर दिया है। जौनपुर के देवचंदपुर वार्ड स्थित ककोर गहना मोहल्ले में बिजली की भारी किल्लत से परेशान कई महिलाएं ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई हैं। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ट्रांसफार्मर की repeated failure बनी मुसीबत

बताया जा रहा है कि मोहल्ले में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड होने के कारण वह बार-बार जल रहा है। यह ट्रांसफार्मर सरायख्वाजा के देवकली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति करता है। पिछले छह महीने में कई बार ट्रांसफार्मर जल चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

Read  “भागवत कथा कल्पवृक्ष है, इसके श्रवण से सोया भाग्य भी जाग उठता है” — वृंदावन से पधारे डॉ. अन्तर्यामी महाराज

सभासद की पत्नी भी हुई परेशान, मायके चली गईं

वार्ड के सभासद शशि मौर्य ने बताया कि लगातार बिजली न आने से घर में किचकिच बढ़ गई थी। आखिरकार उनकी पत्नी रंजू देवी मायके—मड़ियाहूं के सुंगुलपुर गांव—चली गईं। शशि मौर्य ने कहा, “बड़ी अजीब स्थिति है। एक तरफ जनता की समस्याएं, दूसरी तरफ पारिवारिक तनाव।”

आम नागरिक भी बेहाल

स्थानीय निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि उनकी दो साल पहले शादी हुई थी। पिछले कुछ महीनों से बिजली न रहने के कारण उनकी पत्नी मंजू नाराज होकर मायके चली गई हैं। उन्होंने जाते-जाते कहा, “जब बिजली आएगी, तब ही लौटूंगी।”

इसी तरह, दिलीप मौर्य की पत्नी राधिका अपने बच्चों के साथ गाजीपुर स्थित मायके चली गई हैं। मोहल्ले की रीमा देवी भी अब अपनी सीमा पर हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो मैं भी आजमगढ़ स्थित मायके चली जाऊंगी।”

समाधान की गुहार बेअसर

स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। यहां तक कि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से भी लिखित रूप में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की गई, लेकिन परिणाम शून्य रहा।

Read  सत्ता का नशा उतार देंगे! जेडीयू ने सपा को दी खुली चुनौती – तय करो तारीख़

मरम्मत के बाद भी राहत नहीं

सोमवार को विभागीय कर्मी जब ट्रांसफार्मर ठीक करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि एक फेज में सप्लाई नहीं आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर ठीक होते ही कुछ ही समय में फिर से जल जाता है, जिससे भीषण गर्मी में स्थिति और खराब हो रही है।

ककोर गहना में बिजली संकट केवल तकनीकी समस्या नहीं रह गया है, बल्कि यह सामाजिक और पारिवारिक तनाव का कारण बन चुका है। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह असंतोष और गहरा हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...