Sunday, July 20, 2025
spot_img

रिश्तों के अंधे मोड़ पर बढ़ते अपराध ; पांच साल में पत्नी ने 785 पतियों की हत्या की, खबर चौंकाने वाली है

भारत में बढ़ रहे विवाहेतर संबंधों के चलते पतियों की हत्या के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के 785 मामले दर्ज।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने एक बार फिर उस खौफनाक सच्चाई को उजागर कर दिया है, जो आज के सामाजिक ताने-बाने को झकझोर कर रख देती है। घटनाएं अब सिर्फ फिल्मों या अपराध कथा तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि हकीकत बनकर समाज में डर और अविश्वास का माहौल बना रही हैं। विशेषकर तब, जब पत्नियां ही अपने पतियों की हत्या की साजिश रचने लगें — वह भी प्रेम प्रसंग या विवाहेतर संबंधों के चलते।

इसी संदर्भ में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट बेहद डरावनी तस्वीर पेश करती है।

5 साल में 785 मामले: रिश्तों में दरार या अपराध की नई शक्ल?

NCRB और विभिन्न राज्य क्राइम रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच वर्षों (2020–2024) में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों से 785 ऐसे केस दर्ज हुए हैं जिनमें पत्नियों ने या तो अपने पति की हत्या की या उनकी हत्या करवाने में संलिप्त पाई गईं।

Read  खटिया पर सो रहे पति पर पत्नी ने क्यों किया खौलते तेल से हमला? मामला सन्न कर देगा

इनमें से उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां 198 मामले केवल प्रेम प्रसंग या विवाहेतर संबंधों की वजह से सामने आए हैं। अधिकतर घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं, जहां सामाजिक दबाव, अविश्वास और संकोच के बीच यह अपराध जन्म लेते हैं।

प्रमुख घटनाएं: जब पत्नियां बन गईं हत्यारिन

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

3 मार्च 2025 को मेरठ में हुई यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली थी। सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की।

पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया गया, फिर उस्तरे से उसका गला रेता गया। पहचान छिपाने के लिए साहिल ने शव के टुकड़े कर दिए — सिर और कलाई अलग कर दी गई। इसके बाद शव को एक नीले ड्रम में बंद कर उसमें सीमेंट भर दिया गया।

अमित कुमार हत्याकांड – मेरठ

अमित कुमार की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर एक भयावह योजना बनाई। घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है।

Read  UP में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का ये कैसा खौफ? शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल, अस्पताल में मुस्कराता नजर आया

दोनों ने अमित की गला घोंटकर हत्या की और उसे सांप के काटने जैसा दिखाने के लिए शव के पास एक सांप रख दिया। पोस्टमार्टम में असलियत सामने आई कि मौत दम घुटने से हुई थी।

देवरिया का नौशाद हत्याकांड

देवरिया का यह मामला भी चौंकाने वाला है। नौशाद, जो सऊदी अरब से कुछ दिन पहले ही लौटा था, उसकी हत्या उसकी पत्नी ने कर दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि पत्नी का अफेयर नौशाद के ही भांजे से चल रहा था। दस दिनों के भीतर नौशाद की जान ले ली गई।

ट्रेंड या चेतावनी: समाज को झकझोरती हत्याएं

इन घटनाओं से साफ होता है कि अब पति-पत्नी के रिश्ते सिर्फ ‘सात जन्मों’ की बात नहीं रहे। जब विवाहेतर संबंध और भावनात्मक दूरी हावी होने लगती है, तब अपराध जन्म लेता है।

विवाह संस्था की मर्यादा पर उठते सवाल, रिश्तों में संवादहीनता, और आधुनिक जीवनशैली की आपाधापी ने इस संकट को और गहरा कर दिया है।

Read  “50 हजार दो, वरना भुगतो अंजाम”: जिला बदर गैंगस्टर अजय ठाकुर का कानपुर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

NCRB का चेतावनी संकेत

NCRB के आंकड़े यह भी बताते हैं कि इन मामलों में अधिकांश आरोपी महिलाओं को परिवार या प्रेमी का साथ मिला। इससे यह साफ होता है कि अपराध योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, न कि आवेश में।

इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स भी इस ट्रेंड को बढ़ती हुई प्रवृत्ति बता रही हैं — जिसमें महिलाएं या तो अपने प्रेमियों के साथ मिलकर साजिश रचती हैं या स्वयं ही हत्यारिन बन जाती हैं।

 [ays_poll id=29]

ये घटनाएं समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े करती हैं। क्या विवाह संस्था कमजोर हो रही है? क्या संवाद और विश्वास की कमी ही इन हत्याओं का कारण बन रही है? और क्या कानूनी व सामाजिक उपायों से इस पर रोक संभव है?

इन सवालों का जवाब ढूंढना अब सिर्फ कानून व्यवस्था का काम नहीं, बल्कि समाज और परिवार की ज़िम्मेदारी भी बन चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...