साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “जिस दिन चाहूं, अखिलेश और उनका परिवार भाजपा या एनडीए में आ जाएगा।” साथ ही जातिगत जनगणना पर भी खुलकर राय रखी।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हाल ही में दिए गए बयान—“जिस दिन चाहूंगा, साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे”—पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने तीखा पलटवार किया है।
शनिवार को अपने आवास गदनखेड़ा स्थित साक्षी धाम में मीडिया से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, “वह तो सिर्फ मेरे सपा में आने की बात कर रहे हैं, लेकिन जिस दिन मैं चाहूं, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार भाजपा या एनडीए में शामिल हो जाएगा।”
गहरे पारिवारिक संबंधों का किया ज़िक्र
साक्षी महाराज ने दावा किया कि उनका अखिलेश यादव के परिवार से गहरा नाता है। उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूं। उनके परिवार के लोग मेरा सम्मान करते हैं, और मेरे कहने पर वे भाजपा या एनडीए में आ सकते हैं।” यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर सकता है।
जातिगत जनगणना पर खुलकर बोले
इस दौरान साक्षी महाराज ने जातिगत जनगणना का भी समर्थन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से आते हैं और इस समाज का उन पर बड़ा एहसान है। उन्होंने कहा, “मैंने जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था, क्योंकि यह सामाजिक संतुलन और समावेशन की दृष्टि से जरूरी है।”