Sunday, July 20, 2025
spot_img

भारत के खिलाफ साजिश की सजा: पाकिस्तान को सरेंडर की नौबत

भारत के खिलाफ आतंकी हमले की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार चारों तरफ से घिर चुकी है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और गिलगित-बाल्टिस्तान में बगावत चरम पर है। जानिए कैसे हर मोर्चे पर सरेंडर की ओर बढ़ रहा है पाकिस्तान।

अरमान अली की रिपोर्ट

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचते हुए इतिहास की वही गलती दोहराई है, जो उसे 1971 में सरेंडर की ओर ले गई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सफल कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने 8 मई की रात सीमा क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की। लेकिन इस दुस्साहस का अंजाम पहले से तय था—नाकामी और बेइज्जती।

पाकिस्तान का दुस्साहस, भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया

दरअसल, पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, जालंधर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को टारगेट करते हुए ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की योजना बनाई थी। हालांकि, भारत की आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली—L-70 गन, Zu-23 एमएम गन, शिल्का सिस्टम और विशेष रूप से ICUG (इंटीग्रेटेड काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स ग्रिड)—ने इस हमले को नाकाम कर दिया।

Read  कोल बस्ती में विकास की सड़क नहीं... सिर्फ कीचड़, जलभराव और बेबसी

आतंकी हमले की आड़ में भारत की ताकत का परीक्षण

पाकिस्तान का असल मकसद था भारत की एयर डिफेंस क्षमता का आंकलन करना। इसके लिए सैकड़ों ड्रोन एक साथ भेजे गए, लेकिन सभी मार गिराए गए। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर एक बार फिर कटघरे में खड़े हो गए हैं।

पाकिस्तान के अंदर गहराया विद्रोह

पाकिस्तानी सेना की इस शर्मनाक नाकामी का असर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि घरेलू मोर्चे पर भी इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब जैसे प्रांतों में विद्रोहियों ने पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। वहीं, गिलगित-बाल्टिस्तान में भी हालात तेजी से विस्फोटक होते जा रहे हैं।

बगावत की आग में झुलस रहा पाकिस्तान

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और जय सिंध मुत्ताहिदा महाज़ जैसे संगठन अब पूरी ताकत से पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ हथियारबंद संघर्ष में उतर चुके हैं। नेशनल असेंबली तक में शहबाज शरीफ को “कायर” और “गीदड़” जैसे शब्दों से नवाज़ा गया है। यह दर्शाता है कि पाकिस्तान की अवाम भी अब अपनी सरकार और सेना से पूरी तरह मोहभंग कर चुकी है।

Read  ऑपरेशन सिंदूर: जब दुश्मनों ने घुटने टेक दिए और भारतीय जवान ने सुनाई तांडव की कहानी👇वीडियो

सरेंडर की तरफ बढ़ता पाकिस्तान

इस समय पाकिस्तान की स्थिति उस मोड़ पर आ चुकी है, जहां सरेंडर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। चाहे वो घरेलू विद्रोह हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ना—हर दिशा से पाकिस्तान को केवल हार का सामना करना पड़ रहा है।

भारत के खिलाफ आतंकी जंग छेड़ने की नाकाम कोशिश ने पाकिस्तान को दोहरे संकट में डाल दिया है। एक ओर भारत की सैन्य तैयारी ने उसे शिकस्त दी, वहीं दूसरी ओर देश के भीतर से उठ रही बगावत की लहर ने सरकार और सेना की नींव हिला दी है। अब साफ है कि पाकिस्तान का भविष्य अराजकता, अंतरराष्ट्रीय अलगाव और संभवतः सरेंडर की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...