Sunday, July 20, 2025
spot_img

अवैध खनन का महागठबंधन: भरतकूप में नियम, इंसान और पहाड़ सब ढह रहे हैं

चित्रकूट की भरतकूप क्रेशर नगरी में अवैध खनन और ब्लास्टिंग चरम पर है। खनिज अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, जिससे न केवल पर्यावरण बल्कि जनता का स्वास्थ्य भी खतरे में है।

चित्रकूट जनपद की भरतकूप क्रेशर नगरी इन दिनों अवैध खनन और ब्लास्टिंग के चलते सुर्खियों में है। सरकारी मानकों को ताक पर रखकर जहां एक ओर अवैध खनन कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग के अधिकारी और इंस्पेक्टर की मिलीभगत से सजातीय खदान संचालकों को खुली छूट दी जा रही है।

एक ओर पहाड़ों का वजूद खत्म, दूसरी ओर जनता का स्वास्थ्य खतरे में

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह और खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह अपने सजातीय क्रेशर मालिकों को पूर्ण संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। नतीजतन, सीमांकन क्षेत्र से बाहर खुदाई, अवैध ब्लास्टिंग, और मानकविहीन खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इससे न केवल पहाड़ियों का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि आस-पास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य भी गम्भीर रूप से प्रभावित हो रहा है।

Read  सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, पंचायत अध्यक्ष रहते अरबों की संपत्ति खड़ी कर डाली

डस्ट प्रदूषण बना बीमारियों की वजह, NGT नियमों की हो रही अवहेलना

क्रेशर मशीनों से निकलने वाली धूल (डस्ट) स्थानीय लोगों के लिए सांस संबंधी बीमारियों की बड़ी वजह बन चुकी है। इसके बावजूद भी अधिकतर क्रेशर संचालक NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशों को अनदेखा कर रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से, खनिज विभाग इस पूरे मामले में मूकदर्शक बना हुआ है।

हर माह मोटी रकम के बदले संरक्षण का सौदा

सूत्रों की मानें तो खदान संचालकों द्वारा खनिज अधिकारियों को प्रति माह मोटी रकम दी जा रही है, जिसके बदले उन्हें अवैध गतिविधियों की खुली छूट मिलती है। यही कारण है कि भरतकूप क्षेत्र में अवैध खनन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...