एसीबी के हत्थे चढ़े घूसखोर : 50 हजार की रिश्वत लेते JEN–AEN गिरफ्तार, 3 KM तक पीछा

एसीबी ट्रैप के बाद हिरासत में लिए गए बिजली विभाग के अधिकारी।

संवाददाता :हिमांशु मोदी
IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

एसीबी के हत्थे चढ़े घूसखोर—राजस्थान के भरतपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में व्याप्त रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जूनियर इंजीनियर (JEN) और असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। JEN को एसीबी की भनक लगने पर स्कूटी से फरार होने की कोशिश की गई, लेकिन टीम ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया।

एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट इंस्टॉल करता है। सोलर मीटर चालू होने के बाद मिलने वाली सब्सिडी को अप्रूव कराने के नाम पर अधिकारियों ने प्रति फाइल 5 हजार रुपये की मांग की थी। कुल पेंडिंग फाइलों को पास कराने के लिए 90 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।

इसे भी पढें  बृजभूषण सिंह बोले : नेताओं के घर भीड़ लोकप्रियता नहीं, सिस्टम की नाकामी का नतीजा है

रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये लेते समय एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की। JEN ने शिकायतकर्ता को भरतपुर की बिग्रेडियर घासी राम कॉलोनी स्थित अपने आवास पर बुलाया था। वहीं दूसरी ओर AEN को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किरावली कस्बे से गिरफ्तार किया गया।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले में और कौन-कौन कर्मचारी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

एसीबी के हत्थे चढ़े घूसखोर कौन हैं?

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JEN) और असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

रिश्वत किस काम के बदले मांगी गई थी?

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लगाए गए सोलर प्लांट से जुड़ी पेंडिंग फाइलों को अप्रूव करने और सब्सिडी प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले।

इसे भी पढें  त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मंगला आरती समय बदलाव : श्रद्धालुओं के प्रवेश समय में भी परिवर्तन
प्रति फाइल कितनी रिश्वत तय की गई थी?

प्रति फाइल 5,000 रुपये की मांग की गई थी और कुल 90 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।

गिरफ्तारी के समय कितनी रकम बरामद हुई?

एसीबी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय आरोपियों को ट्रैप कर गिरफ्तार किया।

AEN को कहां से गिरफ्तार किया गया?

AEN को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किरावली कस्बे से गिरफ्तार किया गया।

अवधी सिंगर संजय यदुवंशी नजरबंद किए जाने से पहले गोंडा कैसरगंज में राष्ट्र कथा कार्यक्रम के दौरान, साथ में पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
गोंडा (कैसरगंज) में आयोजित राष्ट्र कथा कार्यक्रम में अवधी सिंगर संजय यदुवंशी की मौजूदगी के बाद उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा कारणों से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top