अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने पिता राजेंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर किया जनसेवा का आयोजन

भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू आजमगढ़ में अपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, रक्तदान शिविर और फल वितरण कार्यक्रम में शामिल होते हुए।

 

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पिता स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि 

🖋️ जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने पूज्य पिता, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि को जनसेवा के रूप में मनाते हुए समाज के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर, मरीजों में फल वितरण और गरीब बच्चों को आवश्यक सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रमों ने इस दिन को जनकल्याण दिवस का रूप दे दिया।

सदर और महिला अस्पताल में हुआ फल वितरण कार्यक्रम

सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अखिलेश मिश्रा गुड्डू सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों में फल वितरित किए।
महिला अस्पताल में श्रीमती कंचन मिश्रा, धर्मपत्नी अखिलेश मिश्रा गुड्डू, ने महिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों को फल बांटे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में सेवा और समर्पण का भाव स्पष्ट झलकता दिखा।

इसे भी पढें  हिमांशी ने जीता सिल्वर — बेरा स्पीड स्केटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 11वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप में चमक बिखेरी

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसमूह — 150 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अखिलेश मिश्रा गुड्डू के मुंडा स्थित आवास पर आयोजित रक्तदान शिविर ने रिकॉर्ड बनाया। एक साथ पांच-पांच लोग रक्तदान करते दिखे और कुल 150 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।

“स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा ने अपना जीवन जनसेवा में समर्पित किया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने उनके अधूरे कार्यों को जनसेवा के माध्यम से आगे बढ़ाया है।”
— धर्मेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, वह मृत्यु के बाद भी लोगों की स्मृति में जीवित रहता है। यही कारण है कि आज 21 वर्ष बाद भी राजेंद्र मिश्रा का नाम आजमगढ़ की जनता के दिलों में बसता है।

जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने किया स्मरण — “मेरे पहले राजनीतिक गुरु थे राजेंद्र मिश्रा”

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने भावुक शब्दों में कहा कि जब वह मात्र 16 वर्ष के थे, तब उन्होंने राजनीति में पहला कदम राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के मार्गदर्शन में रखा था।

“कम संसाधनों में भी उन्होंने भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया। उनके कार्यकाल में तरवां मंडल सदस्यता के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन था। उनकी हत्या आज भी हमारे लिए पीड़ा का विषय है, लेकिन उनके विचार हमें हमेशा दिशा देते रहेंगे।”

अखिलेश मिश्रा गुड्डू बोले — “रक्तदान सबसे बड़ा दान है”

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि वे हर वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि पर सेवा के कार्यों के माध्यम से श्रद्धा अर्पित करते हैं।

“रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। किसी का जीवन बचाने से बढ़कर सेवा कुछ नहीं। हर वर्ष मैं रक्तदान शिविर आयोजित करता हूं और सैकड़ों लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं।”

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और गरीब बच्चों में पेंसिल, पेन, वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की गई।

“मुझे सेवा की प्रेरणा अपने पूज्य पिता राजेंद्र मिश्रा से मिली है। उन्होंने जनसेवा को ही जीवन का उद्देश्य माना और मैं उनके दिखाए मार्ग पर चल रहा हूं।”

श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाजपा के वरिष्ठ नेता

मुंडा स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढें  शिब्ली कॉलेज खेल महोत्सव का आगाज़: एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

सभी ने स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

जनसेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि

आजमगढ़ में यह पुण्यतिथि सिर्फ एक स्मरण दिवस नहीं बल्कि समाजसेवा का संदेश बन गई।
अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने जिस तरह अपने पिता राजेंद्र मिश्रा की स्मृति में सेवा और रक्तदान को जनआंदोलन बनाया, वह भाजपा की जनसंघीय परंपरा को सशक्त करता है।
यह आयोजन न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि राजनीति का मूल उद्देश्य जनसेवा ही है।

समाचार दर्पण 24 का डिजिटल पोस्टर जिसमें नारा "जिद है दुनिया जीतने की" लिखा है और संस्थापक की तस्वीर दिखाई दे रही है।
समाचार दर्पण 24 – क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों का प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top