Sunday, July 20, 2025
spot_img

पहलगाम के कातिलों पर फुंकार बनी ‘बीहड़ की शेरनी’! ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया का जलवा

आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब। ब्रीफिंग में सामने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह। जानिए, बुंदेलखंड की इस बहादुर बेटी की कहानी।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

भारतीय सेना द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच चलाए गए “आपरेशन सिंदूर” की ब्रीफिंग में सेना की दो जांबाज़ महिला अधिकारी—कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह—ने अहम जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे।

क्यों चला ऑपरेशन सिंदूर?

ब्रीफिंग के दौरान कर्नल कुरैशी ने बताया कि यह ऑपरेशन पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया। उन्होंने कहा, “हमारा टारगेट केवल और केवल आतंकी ठिकाने थे। ऑपरेशन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आम नागरिक या इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान न पहुंचे।”

कर्नल सोफिया कुरैशी: बुंदेलखंड की वीर बेटी

कर्नल सोफिया का जन्म 12 दिसंबर 1975 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में हुआ था। बचपन से ही मेधावी रहीं सोफिया की प्रारंभिक शिक्षा नौगांव में ही हुई। उनके चाचा वली मोहम्मद आज भी वहीं रहते हैं। चचेरे भाई मोहम्मद रिजवान, जो कि एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, बताते हैं कि सोफिया पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं।

Read  गरीब परिवारों को धनवर्षा के नाम पर फंसाने की साजिश ; अंधविश्वास और लालच का घिनौना खेल
परिवार से मिली देशभक्ति की प्रेरणा

सोफिया को देश सेवा की प्रेरणा विरासत में मिली। उनके ताऊ इस्माइल कुरैशी बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वे झांसी के भट्ठागांव में बसे थे। परिवार की चचेरी बहन शबाना कुरैशी कहती हैं, “सोफिया पूरे परिवार के लिए रोल मॉडल हैं। उन्होंने अपने दम पर देश का नाम रोशन किया है।”

शिक्षा से सेना तक का सफर

सोफिया ने 1997 में वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में मास्टर्स किया। इसके बाद उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई शुरू की, लेकिन राष्ट्र सेवा की भावना ने उन्हें सेना की ओर मोड़ा। वर्ष 1999 में उन्होंने भारतीय सेना की सिग्नल कोर जॉइन की, जहां उन्होंने तकनीकी और संचार क्षमताओं में विशेषज्ञता हासिल की।

पहले भी निभा चुकी हैं अहम भूमिकाएं

सेना में रहते हुए सोफिया कई अहम पदों पर तैनात रहीं। वे झांसी में मेजर के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, तेज निर्णय लेने की क्षमता और देशभक्ति उन्हें भारतीय सेना के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शामिल करती है।

Read  नर्तकी के साथ अश्लील डांस! BJP नेता बब्बन सिंह का वायरल वीडियो बना राजनीतिक बवाल

आपरेशन सिंदूर की सफलता एक बार फिर यह साबित करती है कि भारतीय सेना में महिलाएं न केवल कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी न केवल बुंदेलखंड की, बल्कि पूरे देश की प्रेरणा हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...