Sunday, July 20, 2025
spot_img

दिनदहाड़े एनकाउंटर स्टाइल मर्डर: हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर को कार से घेरकर सरेआम गोली मारी, आठ नामजद

गोरखपुर के बेलीपार इलाके में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की वाराणसी हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते गांव के 8 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज। पुलिस ने 8 को हिरासत में लिया है, जांच जारी।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

🕵️‍♂️ पीछा कर के मारी गोली, हाईवे पर मचा हड़कंप

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब वाराणसी हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दिनेश अपने गांव भरवल का निवासी था और प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार में संलग्न था।

 बाइक से जा रहे थे घर, कार सवार बदमाशों ने रास्ते में रोका

जानकारी के अनुसार, दिनेश निषाद अपने साथी संजय निषाद के साथ बाइक से झोले में आम लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाघागाड़ा से आगे बढ़े, एक सफेद रंग की कार में सवार पांच लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आशंका होते ही दिनेश ने संजय से बाइक की गति तेज करने को कहा, लेकिन तभी कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी।

Read  शादी का झांसा... फिर खौफनाक हत्या: गोरखपुर में जबलपुर के युवक की साजिशन हत्या❞

🚨 कार से टक्कर मारकर गिराया, फिर गोली मारी

महोब गांव के पास बदमाशों ने कार से बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। संजय किसी तरह जान बचाकर दूसरी तरफ भाग गया, लेकिन दिनेश को बदमाशों ने खदेड़ते हुए करीब 100 मीटर दूर एक खनन गड्ढे के पास पकड़ लिया और पिटाई के बाद सिर में सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

🔫 मौके पर मिली पिस्टल, पुलिस ने किया कब्जे में

घटना के बाद हत्यारोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद हुई है जो दिनेश की बताई जा रही है।

👮‍♂️ आला अधिकारी पहुंचे मौके पर, छानबीन शुरू

हाईवे पर हुई इस दुस्साहसिक हत्या की खबर मिलते ही डीआईजी डॉ. एस. चनप्पा, एसएसपी राज करन नय्यर सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

📝 8 नामजद, 3 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Read  मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर कानून का शिकंजा, गैर-जमानती वारंट और बढ़ा इनाम

दिनेश के छोटे भाई रमेश निषाद की तहरीर पर गांव के ही जुगुल निषाद, उसका बेटा पंकज, प्रेम, सुरेंद्र, इंदल, संजय, संतोष, अनिल निषाद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

📢 एसएसपी का बयान:

“जो भी इस हत्या की घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर हमारी टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।”— राज करन नय्यर, एसएसपी गोरखपुर

⚖️जांच जारी, पुरानी रंजिश की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

परिवार वालों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और तकनीकी साक्ष्य व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

[ays_poll id=8]

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...