Sunday, July 20, 2025
spot_img

तख्ती लेकर कोतवाली पहुँचे दर्जन भर हिस्ट्रीशीटर, कोतवाल की अनूठी पहल का दिखा असर

आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली में कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह की पहल पर दर्जनों हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ। हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे अपराधी बोले- अब नहीं करेंगे कोई अपराध।

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, जनपद के जीयनपुर कोतवाली में रविवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब दर्जनों हिस्ट्रीशीटर हाथों में तख्ती लिए कोतवाली परिसर में उपस्थित हुए। यह सब संभव हो पाया कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह की सकारात्मक पहल से, जिन्होंने समाज में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह साहसिक कदम उठाया।

दरअसल, कोतवाल सिंह ने क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली में बुलाया और उन्हें भविष्य में अपराध से दूरी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान शाम करीब 3:30 बजे हिस्ट्रीशीटर हाथों में “अब मैं कोई अपराध नहीं करूंगा और कोई करेगा तो मैं स्वयं ही बताऊंगा” लिखी तख्तियाँ लेकर कोतवाली पहुँचे।

इस पहल का मकसद न सिर्फ पुराने अपराधियों को सुधारने का था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि पुलिस सुधार के लिए भी प्रतिबद्ध है। कोतवाल जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उनसे यह शपथ भी दिलाई गई कि वे न केवल स्वयं अपराध से दूर रहेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देंगे।

Read  सपा की मासिक बैठक में एकजुटता का नया संदेश, नए नेताओं का स्वागत और भाजपा पर जमकर बरसे हवलदार यादव

इस मौके पर जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान, अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय सिंह यादव, एसआई अमित वर्मा, नीलमणि धनंजय सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह पहल न केवल पुलिस-जन संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर भी संकेत करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...