Sunday, July 20, 2025
spot_img

“कुंडा में कुंडी”: अखिलेश का सियासी संकेत और PDA कार्ड, FIR से भड़के सपा अध्यक्ष बोले- “गलती हो गई थी”

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गरमाई बहस। अखिलेश यादव ने राजा भैया पर राजनीतिक हमला तेज किया, बोले- “मायावती का फैसला पलटना गलती थी”। जानिए पूरा मामला और इसके पीछे की वजह।

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर आमने-सामने हैं।

हालांकि, कभी राजा भैया अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे। मगर अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “गलती हो गई, मायावती सरकार ने जो फैसला लिया था, उसे पलटना नहीं चाहिए था।” यह बयान सीधे तौर पर उस फैसले से जुड़ा है जिसमें बसपा शासनकाल के दौरान राजा भैया पर POTA (पोटा) लगाकर जेल भेजा गया था। बाद में मुलायम सरकार ने वह कानून हटा लिया था।

Read  इटवा डुडैला पीएचसी पर लटकता ताला, कोल आदिवासियों की जान से खिलवाड़!

अखिलेश यादव ने दावा किया है कि अब राजा भैया का राजनीतिक सफर खत्म होने की कगार पर है।

नाराजगी की असली वजह क्या है?

असल में, अखिलेश यादव की नाराजगी की जड़ में उनके खास सहयोगी और प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई है। राजा भैया ने गुलशन यादव पर FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद 4 मई को गुलशन की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई, जिससे अखिलेश बेहद नाराज बताए जा रहे हैं।

राजा भैया और सपा का उतार-चढ़ाव भरा रिश्ता

राजा भैया और समाजवादी पार्टी का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक समय वे अखिलेश सरकार में मंत्री बने, लेकिन डिप्टी एसपी जिया उल हक की हत्या के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, बाद में वे फिर मंत्री बन गए।

बाद में राजा भैया ने अपनी पार्टी ‘जनसत्ता दल’ बना ली और समाजवादी पार्टी से दूरी बना ली।

Read  श्रद्धा की धरती पर शर्मनाक वारदात: विदेशी ने खेली बंदरों की जान से खूनी होली

अखिलेश का नया दांव

2022 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि वे “कुंडा में कुंडी लगा देंगे”। यह संकेत राजा भैया के गढ़ कुंडा विधानसभा सीट की तरफ था, जहां से वे लगातार विधायक चुने जाते हैं।

अब एक बार फिर अखिलेश यादव राजा भैया के खिलाफ मोर्चा खोलकर अपने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ को मजबूत संदेश देना चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर पुराने गठबंधनों और नई दुश्मनियों के दौर में प्रवेश कर चुकी है। राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच बढ़ती तकरार आने वाले चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...