Wednesday, August 6, 2025
spot_img

यमुना नदी 15 साल बाद रौद्र रूप में, छतों पर तंबू, फिर नावों से निकासी, महिलाएं-बच्चे टीलों पर रह रहे

संतोष कुमार सोनी, धर्मेन्द्र और सुशील मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा, उत्तर प्रदेश। बांदा जनपद में बाढ़ की विभीषिका थमने के बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों, विशेषकर नांदादेव, भाथा और अमारा में लोग प्रशासनिक उपेक्षा और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त हैं।

यमुना और केन नदियों के उफान के चलते जिन गांवों में तबाही मची, वहां राहत की उम्मीद लगाए लोग अब तक भूख, बीमारी और अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे हैं।

जब पेट ही नहीं भर पाया…

गांव नांदादेव की निवासी सुरजा ने बताया कि कल उन्हें एक लंच पैकेट दिया गया, जिसमें सिर्फ चार पूड़ियां थीं। “न तो बच्चों का पेट भरा और न ही हमारा,” उन्होंने कहा। यह हाल अकेले सुरजा का नहीं, बल्कि जिले के अधिकांश बाढ़ पीड़ितों का है। राहत पैकेट नाम मात्र के हैं और उनकी मात्रा व गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

राहत सामग्री का संकट

प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। करीब 10 हजार से अधिक ग्रामीण पिछले चार दिनों से बाढ़ राहत शिविरों और टीलों पर किसी तरह समय काट रहे हैं। न खाना ठीक से मिल रहा है, न पीने का पानी, और न ही रहने की पर्याप्त व्यवस्था।

इसे भी पढें  रिश्तों की आड़ में चल रहा था करोड़ों का काला कारोबार, बांदा पुलिस ने किया पर्दाफाश

हालांकि अब केन और यमुना नदियों का जलस्तर सामान्य हो गया है, लेकिन समस्याएं खत्म नहीं हुईं। शंकर पुरवा, बरेहटा, लौमर सहित दो दर्जन से अधिक मजरों और गांवों में बिजली बीते 132 घंटे से गुल है, जिससे महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

गांवों में भय और अनिश्चितता

ग्राम प्रधान रोहित निशाद, सुरेश निशाद, मनोज और चरन ने बताया कि नांदादेव और भाथा गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अब तक राहत सामग्री से वंचित हैं। अमारा गांव की स्थिति और भी गंभीर है। प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि वहां करीब 12 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं और प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।

यमुना का रौद्र रूप

करीब पंद्रह साल बाद यमुना ने बांदा में ऐसा रौद्र रूप दिखाया है। शनिवार की रात नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया और देखते ही देखते 20 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। लौमर और तारा खजुरी जैसे गांवों में लोग छतों पर तंबू गाड़कर किसी तरह जान बचाते रहे, लेकिन अंततः उन्हें नावों की मदद से टीलों और राहत शिविरों में ले जाया गया।

इसे भी पढें  संघ के कदमों पर बरसीं फूलों की वर्षा, नव संवत्सर पर दिखा देशभक्ति का जोश

नई शुरुआत की जद्दोजहद

अब जब बारिश थमी है और जलस्तर नीचे आया है, तो बाढ़ पीड़ित अपने उजड़े आशियाने देखने लौट रहे हैं। कई परिवार कीचड़ और बदबू में जीने को मजबूर हैं। महिलाएं और बच्चे राहत सामग्री की बाट जोहते हुए घरों के खंडहरों के बीच अपने बचे-खुचे सामान समेटने में लगे हैं।

इसे भी पढें  लिस्ट में खेल, सिलेंडर में ठेल – उज्ज्वला में खुला भ्रष्टाचार का सच

तीन दिन तक बारिश और बाढ़ में घिरे लोगों ने जीवन की सारी पूंजी गंवा दी, अब उन्हें सिर्फ एक उम्मीद बची है – कि शायद सरकार और प्रशासन उनकी सुध ले और पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

“अक्षरों की आरती से रोशन हुआ देशप्रेम, कवितायन में उठी राष्ट्रगान की लहर”

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट गोरखपुर। देश की विविध भाषाई और सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर समेटते हुए शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश ने...

‘कामचोरी का थाना’, वर्दी पहन ली, मगर जिम्मेदारी छोड़ दी, 15 वर्दीधारी गायब, SP ने दिखाई असली वर्दी की ताकत

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट देवरिया, उत्तर प्रदेश – जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर ने...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“राजनीतिक साजिश है, मऊ उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं” उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर गरजे अफजाल अंसारी

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट मऊ। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके चाचा और सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा...

हाईवे पर शव फेंककर जाम कराने का प्रयास: सपा जिला उपाध्यक्ष सहित 34 लोगों पर केस दर्ज, वीडियो वायरल

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट गोंडा, उत्तर प्रदेश – देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार के पास सोमवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई,...