Sunday, July 20, 2025
spot_img

जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ में उमड़ा उज्ज्वल नगर, परिसर, ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष से गूंज उठा

एनटीपीसी सीपत में दिनांक 05 जुलाई 2025 को भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा श्रद्धा, उल्लास और धार्मिक वातावरण में निकाली गई। नगरवासियों, अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी ने इसे एक भव्य आयोजन बना दिया।

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित एनटीपीसी सीपत परिसर में दिनांक 05 जुलाई 2025 को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की बहुदा यात्रा अत्यंत श्रद्धा व भक्ति भाव से सम्पन्न हुई। यह यात्रा प्रतिवर्ष रथ यात्रा के नौ दिन बाद मनाई जाती है, जिसमें भगवान को गुंडिचा मंदिर से वापस श्रीमंदिर (जगन्नाथ मंदिर) लाया जाता है। यही बहुदा यात्रा कहलाती है।

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत

सुबह की आरंभिक बेला में, कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना एवं हवन से हुई। इसके पश्चात भगवान को भव्य रूप से सजाए गए रथ पर विराजमान किया गया। रथ यात्रा उज्ज्वल नगर परिसर के चारों ओर निकाली गई, जिसमें नगरवासी उमंग और उल्लास से भरपूर होकर सहभागी बने।

Read  वन महोत्सव 2025: रैपुरा में प्रकृति के संरक्षण की अनूठी पहल, विद्यार्थियों का बढ़ा उत्साह

श्रद्धा और उत्साह का संगम

पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। श्रद्धालु जन भगवान के रथ को रस्सियों से खींचते हुए “जय जगन्नाथ” और “हरि बोल” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। यह दृश्य भगवान के प्रति गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक था। सैकड़ों की संख्या में एकत्र जनसमूह इस आयोजन को एक सामूहिक आस्था पर्व में परिवर्तित कर रहा था।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस पावन अवसर पर परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पांडे एवं संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके साथ साथ कठघोरा के माननीय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर भक्तों का उत्साहवर्धन किया।

संगठनात्मक सहभागिता

इस धार्मिक यात्रा में श्री अनिल शंकर शरण (मुख्य महाप्रबंधक, प्रचालन व अनुरक्षण), श्री स्वपन कुमार मंडल (मुख्य महाप्रबंधक, परियोजना), अन्य महाप्रबंधकगण, अनुभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, संगवारी महिला समिति की सदस्याएं, एसोसिएट एजेंसी के प्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में उज्ज्वल नगरवासी सम्मिलित हुए।

Read  भड़की नफरत की आग: महिलाओं की चीख, मंदिरों की राख और प्रशासन की चुप्पी

संध्या आरती और प्रसाद वितरण

यात्रा के उपरांत श्रीमंदिर में भगवान को पुनः स्थापित किया गया। इसके पश्चात संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालु भगवान के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर भावविभोर हो उठे। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। भगवान जगन्नाथ का यह उत्सव निश्चित रूप से एनटीपीसी सीपत के सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...