दो बाइकों में जोरदार टक्कर, किसान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : संतोष कुमार सोनी
IMG_COM_202512190117579550
previous arrow
next arrow

करतल/पुकारी क्षेत्र में शाम 4:30 बजे हुआ सड़क हादसा, बाबूराम साहू के पैर में फैक्चर, प्रवीण पटेल को सिर में गंभीर चोट, दोनों को मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर

करतल/पुकारी। क्षेत्र में मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने–सामने टक्कर में किसान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब
बाबूराम साहू पुत्र गोरेलाल, निवासी ग्राम मुकेरा, अपने खलिहान से धान की फसल बोरे में भरकर बाइक में लादकर अपने पुरवा की ओर जा रहे थे।

बताया गया कि बाबूराम अपनी दोपहिया वाहन से सामान्य रफ्तार में आगे–आगे चल रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे–पीछे प्रवीण पटेल निवासी ग्राम किशनीपुरवा अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था।
जैसे ही बाबूराम अपने पुरवा की ओर मुड़ने लगे, तभी अचानक प्रवीण की बाइक ने पीछे से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढें  विश्व हिंदू महासंघ की मांग : जिलाधिकारी को ज्ञापन — गौवंशों के भरण-पोषण व ठंड से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील


बाबूराम के पैर में फैक्चर, प्रवीण के सिर में गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में किसान बाबूराम के दाहिने पैर पर जोरदार चोट लगी, जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया।
वहीं दूसरी ओर, प्रवीण पटेल के सिर में गहरी चोट आई और वह कुछ समय तक अचेत अवस्था में पड़े रहे।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर लिटाया।

सूचना मिलते ही करतल चौकी प्रभारी सुबेदार बिंद पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी के साथ डायल 112 की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुँची
और दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी भेजा गया, जहाँ मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया।


प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बांदा किया गया रेफर

डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि बाबूराम के दाहिने पैर में गंभीर फैक्चर है और आगे बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर करना आवश्यक है।
वहीं प्रवीण के सिर की चोट को भी गंभीर श्रेणी का माना गया। इसके मद्देनज़र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी के चिकित्सकों ने दोनों को
मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया, जहाँ उनका आगे उपचार चल रहा है।

इसे भी पढें  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज करतल में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर
बाइक सवार तेज गति से आते–जाते हैं, जबकि सड़क अपेक्षाकृत संकरी है और मोड़ पर पर्याप्त चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस इलाके में गति पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और जरूरी संकेतक लगाए जाएं।


पुलिस ने किया मौके का मुआयना, आगे की कार्रवाई जारी

करतल चौकी प्रभारी सुबेदार बिंद ने घटना स्थल का मुआयना कर हादसे की जानकारी जुटाई।
दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस चौकी लाया गया है और प्रकरण की औपचारिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
प्राथमिक रूप से इसे तेज रफ्तार और अचानक मुड़ने के कारण हुई टक्कर माना जा रहा है।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान तथा प्रत्यक्षदर्शियों के कथन दर्ज करने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

फिलहाल स्थानीय लोग घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने एक बार फिर से प्रशासन और पुलिस से
गुहार लगाई है कि ग्रामीण सड़कों पर गति सीमा का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

इसे भी पढें  अनियंत्रित बोलेरो पुलिया से टकराई, करतल सड़क दुर्घटना में दो की मौत – एक की हालत गम्भीर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

सवाल 1: यह सड़क दुर्घटना कब और कहाँ हुई?

यह हादसा आज शाम लगभग 4:30 बजे करतल/पुकारी क्षेत्र में उस समय हुआ, जब किसान बाबूराम साहू अपने खलिहान से धान की फसल लेकर बाइक से अपने पुरवा की ओर जा रहे थे।

सवाल 2: हादसे में कौन–कौन लोग घायल हुए और उनकी चोटें कैसी हैं?

हादसे में ग्राम मुकेरा के किसान बाबूराम साहू और ग्राम किशनीपुरवा के प्रवीण पटेल घायल हुए। बाबूराम के दाहिने पैर में गंभीर फैक्चर हो गया, जबकि प्रवीण के सिर में गहरी चोट आई है।

सवाल 3: घायलों को इलाज के लिए कहाँ भेजा गया?

हादसे के बाद डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया गया।

सवाल 4: पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में क्या कार्रवाई की है?

करतल चौकी प्रभारी सुबेदार बिंद ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर चौकी लाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घायलों के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top