जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। श्रावण मास की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को सहेजते हुए इस वर्ष भी आजमगढ़ साहू समाज द्वारा आयोजित श्रावणी पूजन समारोह अत्यंत श्रद्धा और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व समारोह समिति के महामंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने किया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा इतनी सुव्यवस्थित थी कि वरुण देवता की अविरल वर्षा भी उत्साह की आंधी को रोक नहीं सकी।
भक्ति से आरंभ, सांस्कृतिक रंगों से सराबोर
सबसे पहले सामूहिक रुद्राभिषेक से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात धार्मिक भावना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों में हिस्सा लेने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
प्रतियोगिताएं बनीं आकर्षण का केंद्र
मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए भाग लिया।
कु. ज्योति गुप्ता ने प्रथम स्थान, कु. प्राची गुप्ता ने द्वितीय तथा कु. मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में:
श्वेता मोदनवाल ने प्रथम, अनामिका गुप्ता ने द्वितीय और इशिका गुप्ता ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
बाल वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में भी समस्त बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य व गायन में भी दिखा रंगारंग उत्साह
कार्यक्रम में प्रस्तुत नृत्य और गायन ने माहौल को जीवंत बना दिया। कोमल गुप्ता ने प्रथम, दिव्या गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, वयस्क एकल नृत्य में मानसी की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
भजन गायन के माध्यम से श्वेता मोदनवाल ने आध्यात्मिक भावनाओं को स्वर दिया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मिली पहचान
CBSE बोर्ड एवं NEET परीक्षा में भी साहू समाज के प्रतिभागियों ने परचम लहराया।
तनिष गुप्त ने 94.6% अंकों के साथ NEET परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया।
वहीं शशांक उर्फ आदित्य गुप्ता ने 93% अंक प्राप्त कर CBSE कक्षा दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।
इन छात्रों को साहू समाज के अध्यक्ष श्री लालता प्रसाद साहू द्वारा प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गरिमामयी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए समाज के अनेक प्रतिष्ठित जन भी उपस्थित रहे।
इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
श्री स्वतंत्र कुमार (एडवोकेट), सत्य प्रकाश (एडवोकेट), बी.डी.ओ. संजय गुप्ता, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्त, महामंत्री विपिन गुप्ता,, लक्ष्मी प्रसाद गुप्त, घनश्याम गुप्त, राधेश्याम गुप्त, शिवचंद गुप्त (प्रधान), जगदीश साहू, शिव शंकर साहू,, पूर्व सभासद श्रीमती शीला गुप्ता, रत्ना साहू आदि।
साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं युवाओं की सहभागिता ने आयोजन को जनउत्सव का स्वरूप दे दिया।
समापन में सम्मान और आभार
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन स्वयं महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सफलता को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
यह समारोह न केवल धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र रहा, बल्कि समाज की एकता, प्रतिभा और सांस्कृतिक चेतना का भी सशक्त उदाहरण बना। इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब समाज संगठित होता है तो न बारिश बाधा बनती है, न सीमाएं।