जेईई-एडवांस 2025 में जी.एम.एकेडमी, सलेमपुर के छात्र अतुल कुमार ने शानदार सफलता हासिल कर एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया 1427वीं रैंक प्राप्त की। विद्यालय में खुशी का माहौल।
देवरिया ब्यूरो रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। नगर स्थित जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अतुल कुमार, पुत्र उमेश प्रसाद, ने जेईई-एडवांस 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया एससी कैटेगरी में 1427वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
शिक्षा की नींव जी.एम.एकेडमी से
अतुल की प्रारंभिक शिक्षा जी.एम.एकेडमी में ही हुई। उनके पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की शिक्षण पद्धति एवं वातावरण हमेशा ही उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा, “एक अभिभावक के तौर पर मैं विद्यालय के पठन-पाठन से बेहद संतुष्ट हूं।”
अनुशासन और परिश्रम की मिसाल
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा, “अतुल शुरू से ही अनुशासित, परिश्रमी और लक्ष्य के प्रति समर्पित छात्र रहा है। जेईई-मेन में सफलता के बाद अब जेईई-एडवांस में उसका चयन हम सभी के लिए गौरव की बात है।”
निदेशिका ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने अतुल और उसकी मां को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा, “जी.एम.एकेडमी हमेशा से प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करता रहा है, और अतुल की यह उपलब्धि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
मां ने जताया संतोष
अतुल की मां उषा देवी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मैं अपने बेटे की सफलता और विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था से बेहद संतुष्ट हूं।”
स्कूल परिवार ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण — दिलीप कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, सुनील गुप्ता, प्रमोद कुमार, अमूल्य और पंकज — उपस्थित रहे और सभी ने अतुल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।