बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल में बाल मेले व विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

बाबा भैरव नाथ पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और शैक्षिक मेले के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट, कुकिंग स्टॉल, रिबन कटिंग और सामूहिक कार्यक्रमों का खूबसूरत लैंडस्केप कोलाज

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ मंडल | आजमगढ़
IMG-20260116-WA0015
previous arrow
next arrow

आजमगढ़ जनपद के महराजपुर (अनवरगंज) स्थित बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल में शैक्षिक, रचनात्मक और नवाचार से भरपूर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों के लिए भी शिक्षा के आधुनिक स्वरूप को देखने-समझने का एक प्रेरणादायी अवसर बना। विद्यालय परिसर पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, जिज्ञासा और रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर दिखाई दिया।

माँ सरस्वती की वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री आलोक कुमार उपाध्याय जी, उपप्रबंधक श्री हेमन्त उपाध्याय “बादल जी” एवं श्री आशुतोष उपाध्याय जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने शिक्षा को समाज का सबसे मजबूत आधार बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और शैक्षणिक चेतना का वातावरण निर्मित हो गया।

इसे भी पढें  सऊदी अरब झंडा विवाद : आज़मगढ़ की नूरी मस्जिद पर मीनार से झंडा उतरवाने के बाद मचा बवाल

छात्रों की रचनात्मकता का जीवंत मंच बना बाल मेला

बाल मेले के अंतर्गत छात्रों द्वारा विभिन्न रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें विज्ञान मॉडल, शैक्षिक चार्ट, हस्तनिर्मित सामग्री, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रयोग, स्वास्थ्य एवं पोषण विषयक प्रस्तुतियाँ तथा बाल उद्यमिता से जुड़े नवाचार शामिल रहे। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने स्टॉल पर आगंतुकों को प्रोजेक्ट की जानकारी दी। यह मेला छात्रों के भीतर नेतृत्व, संवाद कौशल और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने में सहायक सिद्ध हुआ।

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा नवाचार और वैज्ञानिक सोच

विज्ञान प्रदर्शनी इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रही। छात्रों ने मानव हृदय मॉडल, मेष टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट, पर्यावरण संतुलन, ऊर्जा संरक्षण, डिजिटल तकनीक जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी वैज्ञानिक सोच और तकनीकी समझ में किसी से कम नहीं हैं। आगंतुकों ने छात्रों की वैज्ञानिक समझ और प्रस्तुति शैली की खुले दिल से सराहना की।

शिक्षकों व अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल

बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में अनेक शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बृजेश शर्मा जी, प्रवेश उपाध्याय, अनिल जी, नीरज जी, बाबा भैरवनाथ जी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रमाकर पाण्डेय जी, ममता पाण्डेय जी सहित अनेक शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढें  दो घंटे की शादी : महज दो घंटे के बाद ही टूटे रिश्ते की खूब हो रही चर्चा

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री शिवानंद यादव जी, श्री बजरंगी गौड़ जी, श्री मनोज पाठक जी, संतोष मौर्य जी, श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय, श्री राजेश उपाध्याय जी, श्री रामशबद यादव जी, कमलेश जी, विशाल उपाध्याय जी, निर्भय सिंह जी, बबलू सिंह जी, श्रवण जी, पप्पू यादव जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की।

विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शी सोच का परिणाम

विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित यह बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी इस बात का प्रमाण है कि बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रखता, बल्कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान, नवाचार और आत्मविश्वास से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता है। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है, जिसमें ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिक्षा, संस्कार और नवाचार का संगम

पूरे आयोजन के दौरान यह स्पष्ट रूप से देखा गया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी विशेष ध्यान देता है। बच्चों की प्रस्तुति, उनके आत्मविश्वास और व्यवहार ने यह सिद्ध कर दिया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है।


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या था?

इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना तथा उन्हें व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ना था।

कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया?

यह कार्यक्रम बाबा भैरवनाथ जी पब्लिक स्कूल, महराजपुर (अनवरगंज), आजमगढ़ में आयोजित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में कौन-कौन से प्रोजेक्ट शामिल रहे?

प्रदर्शनी में मानव हृदय मॉडल, मेष टेक्नोलॉजी, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं डिजिटल तकनीक से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल रहे।

कार्यक्रम में कौन-कौन से गणमान्य लोग उपस्थित रहे?

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ऐसे आयोजनों से छात्रों को क्या लाभ होता है?

इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रस्तुति कौशल का विकास होता है।

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर माघ मेला 2026 के पहले स्नान पर्व पर 20 से 30 लाख श्रद्धालु गंगा यमुना संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए
माघ मेला 2026 के पहले स्नान पर्व पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का महासंगम, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना में लगाई डुबकी। एआई इमेज। पूरी खबर पढने के लिए फोटो को क्लिक करें☝☝

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top