सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एक निजी शिक्षक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये ऐंठने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है और वह खुद बच्चों की परवरिश के साथ पढ़ाई का ध्यान रखती है। इसी क्रम में उसने हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के बुढई गांव निवासी शिक्षक सचिन कुशवाहा को ट्यूशन के लिए घर बुलाना शुरू किया।
यह भी पढें- जब ‘नीला आसमां’ बांसुरी की सांसों से भर गया—फ़िल्म संगीत में शास्त्रीयता की वापसी
ब्लैकमेलिंग की शुरुआत: शारीरिक संबंध और पैसों की मांग
पीड़िता के अनुसार, एक दिन शिक्षक ने बाथरूम में नहाते समय उसका वीडियो चुपके से बना लिया। इसके बाद उसने उस वीडियो का सहारा लेकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, लेकिन जब महिला ने साफ इंकार कर दिया, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। इसके बाद या तो शारीरिक संबंध या फिर पैसे देने की बात कहने लगा।
यह भी पढिए- दस्यु युग खत्म, पर काले साम्राज्य के वारिस अब शहरों में ताज पहन रहे हैं
डर और बदनामी के कारण चुप रही महिला, लाखों रुपये दे डाले
सामाजिक बदनामी के डर से महिला ने आरोपी की धमकियों के आगे झुकते हुए अपने जेवर गिरवी रखे और करीब 6 लाख रुपये उसे दे दिए। हालांकि, आरोपी की लालच की कोई सीमा नहीं थी। वह बार-बार और पैसों की मांग करता रहा। जब यह सिलसिला असहनीय हो गया, तब महिला ने साहस दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
यह भी पढिए- दिनदहाड़े जनसेवा केंद्र संचालक से 1.90 लाख की लूट, अपराधियों के हौसले बुलंद
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
महिला की शिकायत के आधार पर बांदा पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।
यह भी पढें- रिश्तों की आड़ में चल रहा था करोड़ों का काला कारोबार, बांदा पुलिस ने किया पर्दाफाश
न्याय की उम्मीद में पीड़िता, प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
अब पीड़िता प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रही है और चाहती है कि उसे न्याय मिले ताकि भविष्य में किसी और महिला के साथ इस तरह की हैवानियत न हो। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि घर की चारदीवारी में भी महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं।