अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई : पत्रकारों और अधिकारियों पर झूठे आरोप का मामला

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की तस्वीर, चित्रकूट में

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई पर उठे सवाल

 

Red and Blue Geometric Patterns Medical Facebook Post_20251110_094656_0000
previous arrow
next arrow

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट में इस समय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई चर्चा का विषय बनी हुई है। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक गुप्ता पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं – कभी अवैध निर्माण, कभी अधिकारियों को धमकाने और कभी पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश। उनके खिलाफ समाज के विभिन्न वर्गों में तीखा विरोध शुरू हो गया है।

यह भी पढें👉दबंगई से जारी मकान निर्माण : चित्रकूट में बिना नक्शा पास कराए खुली चुनौती

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई: अवैध निर्माण का खेल

जानकारी के अनुसार, अशोक गुप्ता ने स्टेशन रोड और अपने निजी मकान में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया। इस पर विकास प्राधिकरण द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई। लेकिन इसके बजाय गलती मानने की जगह उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाने और धमकाने का रास्ता चुना।

इसे भी पढें  चित्रकूट कोषागार घोटाला : मुख्य आरोपी संदीप श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत ने मचाया हड़कंप, पुलिस और प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई: जेई को धमकी

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई का सबसे बड़ा उदाहरण तब सामने आया जब उन्होंने विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ज्ञानेंद्र बहादुर को खुलेआम धमकाते हुए कहा कि “लड़की लगाकर जेल भेज दूंगा” और जान से मारने की चेतावनी तक दे डाली। इस घटना ने साफ कर दिया कि वह कानून को ताक पर रखकर अपनी दबंगई दिखाना चाहते हैं।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई: पत्रकारों पर दबाव

वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा का कहना है कि वह पहले भी अशोक गुप्ता के काले कारनामों को उजागर करते रहे हैं। जब गौशाला विवाद और अवैध निर्माण की खबरें प्रकाशित हुईं, तब गुप्ता ने पत्रकारों को डराने-धमकाने की कोशिश की। लेकिन, राणा का कहना है कि अब चाहे जितने हथकंडे अपनाए जाएं, अवैध कार्यों को उजागर करने से पत्रकार पीछे नहीं हटेंगे।

पत्रकार संजय सिंह राणा का बयान

वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह राणा ने कहा:

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक गुप्ता को जो भी हथकंडे अपनाने हैं, अपना लें। लेकिन हम उनके अवैध निर्माण, शासन के आदेशों की खुलेआम अनदेखी और अधिकारियों को धमकाने की हर खबर प्रकाशित करते रहेंगे। अवैध कार्यों पर कार्रवाई होकर रहेगी और सच्चाई सामने लाना हमारा कर्तव्य है।”

राणा ने यह भी जोड़ा कि यदि जेई को धमकी देने और जान से मारने वाले मामले में मुकदमा दर्ज हुआ तो अशोक गुप्ता को कानून के आगे झुकना ही पड़ेगा।

इसे भी पढें  बिहार विधानसभा चुनाव : इन 6 सीटों पर जो पार्टी जीती उसी की बनी सरकार, 1977 से चल रहा है ट्रेंड!

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई: अधिवक्ता समाज की छवि पर सवाल

कई अधिवक्ता भी मानते हैं कि अध्यक्ष के ऐसे कार्यों से पूरे अधिवक्ता समाज की छवि धूमिल हो रही है। पद का इस्तेमाल जनता की आवाज उठाने और न्याय के लिए होना चाहिए, लेकिन व्यक्तिगत हित और दबंगई के लिए इसका दुरुपयोग अधिवक्ता संघ की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई के खिलाफ विरोध

पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अशोक गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगे और अधिकारियों को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज हो।

स्पष्ट है कि अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की दबंगई अब केवल व्यक्तिगत विवाद का विषय नहीं रही, बल्कि यह कानून व्यवस्था, पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अधिवक्ता समाज की साख से जुड़ा मुद्दा बन चुकी है। जनता और पत्रकारों का विरोध इस बात का संकेत है कि अब अवैध निर्माण और दबंगई के खिलाफ कार्रवाई अनिवार्य हो गई है।

इसे भी पढें  चलो गाँव की ओर अभियान : 02 नवम्बर को रैपुरा पहुंचेगी टीम, विकास की हकीकत से उठेगा पर्दा
समाचार दर्पण 24 का डिजिटल पोस्टर जिसमें नारा "जिद है दुनिया जीतने की" लिखा है और संस्थापक की तस्वीर दिखाई दे रही है।
समाचार दर्पण 24 – क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों का प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »
Scroll to Top