Sunday, July 20, 2025
spot_img

दस्यु युग खत्म, पर काले साम्राज्य के वारिस अब शहरों में ताज पहन रहे हैं





संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। कभी बीहड़ों और जंगलों में दहशत फैलाने वाले दस्यु अब इतिहास बन चुके हैं, लेकिन उनके संरक्षणदाताओं का प्रभाव अब शहरों और कस्बों में साफ नजर आने लगा है। जहां पहले बंदूक के बल पर दहशत का साम्राज्य चलता था, वहीं अब उसी दहशत के दम पर जुटाई गई अवैध संपत्तियों से दबंग भू-माफियाओं का साम्राज्य खड़ा हो चुका है।

अब जंगल नहीं, शहरों में फल-फूल रहा काला साम्राज्य

दरअसल, बुन्देलखण्ड के सबसे पिछड़े जनपदों में शुमार चित्रकूट में कभी दस्युओं का इतना बोलबाला था कि सांसद, विधायक से लेकर ग्राम प्रधान तक दस्यु सरगनाओं के इशारे पर चुने जाते थे। यही नहीं, दस्युओं को संरक्षण देने वालों की मदद से स्थानीय प्रतिनिधि विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की मोटी वसूली करते थे। नतीजतन, सिर्फ दस्यु ही नहीं, बल्कि उनके सरंक्षक भी मालामाल हो गए।

यह भी पढें- परीक्षा नहीं अब प्रक्रिया होगी—डर की नहीं विकास की होगी पढ़ाई

संरक्षण के दम पर बिछाया गया अवैध संपत्तियों का जाल

अब जब दस्युओं का सफाया हो चुका है, तो वही सरंक्षक शहरों और कस्बों में जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। पहले जो भूमाफिया दस्युओं के दम पर संपत्तियां जुटाया करते थे, अब उन्हीं संपत्तियों के बल पर करोड़ों की जमीनें खरीदकर महंगे दामों पर बेच रहे हैं।

Read  वृक्षारोपण महोत्सव 2025 – चित्रकूट में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत हुआ भव्य शुभारंभ

यह भी पढिए- दस्युओं के संरक्षण के बल पर जनप्रतिनिधि चुने जाने वाले नेताओं की नैय्या अब कैसे लगेगी पार..

सामने आया बड़कउना का नाम

ऐसा ही एक नाम है—आनन्द सिंह पटेल उर्फ बड़कउना, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत रामपुर कल्याणगढ़, मानिकपुर तहसील। सूत्रों के अनुसार, बड़कउना और उसके पिता भगत सिंह का अतीत दस्युओं के साथ गहराई से जुड़ा रहा है। बताया जाता है कि दोनों ने दस्यु सरगनाओं खासकर ददुआ, छोटवा पटेल और बलखड़िया गैंग के संरक्षण में रहकर अकूत दौलत जुटाई।

यह भी पढिए- बीहड़ों में डकैतों की धमक ने उड़ाई प्रशासन की नींद, बढाई लोगों की धडकनें

अपराधों की लंबी फेहरिस्त

भगत सिंह, जो ददुआ का दाहिना हाथ कहा जाता था, उसके बेटे बड़कउना पर भी कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मानिकपुर और मारकुंडी थानों में अपराधों की लंबी फेहरिस्त आज भी मौजूद है। यह भी सामने आया है कि बड़कउना खुद दस्यु गतिविधियों में संलिप्त रहा है और जेल की हवा भी खा चुका है।

संपत्ति का दिख रहा प्रत्यक्ष प्रभाव

बड़कउना द्वारा हल्दी डांडी में दो मंजिला आलीशान भवन बनवाया गया है। वहीं उसकी बेटी की शादी में भी लाखों रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, ग्राम प्रधान रहते हुए विकास कार्यों में जमकर घोटाले किए गए हैं। मुक्तिधाम निर्माण और आरआरसी सेंटर में सरकारी मानकों की धज्जियां उड़ाई गईं और स्थानीय पहाड़ों से अवैध खनिज खनन कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

Read  वक्फ संशोधन 2025 ; बदलाव, विवाद और भविष्य की आशा

यह भी पढिए- जिससे कांपते थे गांव-शहर गोलियों ने सुनाया अंतिम फैसला: कुख्यात डकैत विनोद गडरिया मुठभेड़ में ढेर

कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले में सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर कब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन सरंक्षक भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा? इनके द्वारा अर्जित संपत्तियां सार्वजनिक धन और आम जनता के अधिकारों का मखौल उड़ाती हैं।

फिरौती और रंगदारी की रकम कहां गई?

सूत्रों का यह भी दावा है कि दस्यु सम्राट ददुआ द्वारा फिरौती और रंगदारी से वसूली गई करोड़ों की रकम भगत सिंह के पास जमा होती थी। भगत सिंह की मौत के बाद यह सारा पैसा आनन्द सिंह उर्फ बड़कउना के पास पहुंचा, जो अब उस पूंजी से रसूखदार बन बैठा है।

यह भी पढिए- काकोरी ट्रेन डकैती की 100वीं वर्षगांठ: स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

जिन हाथों में एक समय बंदूक थी, आज उनके वारिसों के हाथ में सरकारी मुहर है

सवाल यह है कि क्या ऐसे लोगों के खिलाफ जांच एजेंसियां आंखें खोलेंगी? या फिर दस्यु-राज का यह नया रूप यूं ही प्रशासनिक चुप्पी की छाया में फलता-फूलता रहेगा?

अगले अंक में…
“दस्युओं के संरक्षण के दम पर अर्जित संपत्तियों और उनसे जुड़ी अन्य कड़ियों का खुलासा अगले अंक में…”
Read  तालाबों की खुदाई के नाम पर बड़ा घोटाला, ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूट



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...