Sunday, July 20, 2025
spot_img

दिनदहाड़े जनसेवा केंद्र संचालक से 1.90 लाख की लूट, अपराधियों के हौसले बुलंद

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटैली बाजार का है, जहां शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी।

जानकारी के अनुसार, जनसेवा केंद्र संचालक मोहम्मद हकीम रोजाना की तरह कार्य समाप्त कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में घेर लिया। बदमाशों ने तमंचे का भय दिखाते हुए उनके पास मौजूद एक लाख 90 हजार रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढें- तीन जुलाई को आजमगढ़ आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी कार्यालय उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज़

पीड़ित मोहम्मद हकीम ने तुरंत डायल 112 और मेंहनाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।

Read  इलाज के बाद भी मरीज की मौत, फीस बढ़ाने का आरोप लगाकर परिजनों का बवाल

यह भी पढिए- आजमगढ़ में पूर्व प्रधान और परिवार पर गैंगवार जैसे हमले का आरोप, महिलाओं और बच्चियों से दुर्व्यवहार – पुलिस मौन

घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जैसे ही लूट की खबर पुलिस को मिली, महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी जानकारी प्राप्त की। मोहम्मद हकीम ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दे दी है।

यह भी पढें- दामाद की ललकार… दोस्त की गोली… सास की जान चली गई – आजमगढ़ कांड से सनसनी

तीन टीमें गठित, तीन संदिग्ध हिरासत में

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लूट की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय थाने की संयुक्त तीन टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Read  आज़मगढ़ में वक्फ बिल और जुमा की नमाज़ को लेकर रही सतर्कता, शांति व्यवस्था बनी रही

यह भी पढें- जब मिट्टी से भर दिया गया स्वर्ण मंदिर: सिखों का धर्म नहीं मिटा, दुश्मनों का भ्रम मिट गया

एसपी सिटी ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढिए- बीहड़ों में डकैतों की धमक ने उड़ाई प्रशासन की नींद, बढाई लोगों की धडकनें

लूट की वारदातों से डरा जनमानस

गौरतलब है कि आजमगढ़ में इस प्रकार की लूट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। यद्यपि पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की है, लेकिन इन वारदातों की पुनरावृत्ति से आम जनता में भय और असुरक्षा का वातावरण व्याप्त हो गया है।

यह भी पढें- सचिव ने खा लिया गायों का चारा, 2.97 लाख का घोटाला उजागर — निलंबन के बाद पढ़िए आगे क्या हुआ

Read  बयान पर बवाल : तलवारें लहराईं, हाईवे जाम, करणी सेना के उग्र प्रदर्शन में अखिलेश को धमकी

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आमजन को भरोसा है कि जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।




Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...